गाडी संख्या 09625/09626, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहरों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है।

गाडी संख्या 09625/09626, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 02.10.25 से 27.11.25 तक (09 ट्रिप) एवं दौंड से दिनांक 03.10.25 से 28.11.25 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया गया है।इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे है।