मां भगवती वैष्णवी देवी मंदिर में नवरात्रि महोत्सव की धूम

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) अजमेर जिले के नसीराबाद शहर के ग्राम लोहरवाड़ा (टैंक नंबर 5) स्थित प्रसिद्ध मां भगवती वैष्णवी देवी मंदिर में इस वर्ष भी नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर अनेक भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सप्तमी के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में भगवान श्रीराम दरबार एवं राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। साथ ही, एक दिन पहले छठ को छप्पन भोग का विशेष आयोजन कर मां भगवती को अर्पित किया गया।

एक दिव्य एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थल

यह मंदिर टैंक नंबर 5 (लोहरवाड़ा) के पास स्थित है और लगभग 40 से 45 वर्षों से यहां अखण्ड ज्योति प्रज्वलित है, जिसे विशेष रूप से जम्मू-कटरा से लाया गया था। यह स्थल न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि ऐतिहासिक महत्व के कारण भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है।

संस्थापकों का योगदान

मंदिर के विकास में स्व. श्री रमा शंकर शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके नेतृत्व में कई भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। सत्यनारायण चौबे ने भी मंदिर को एक पवित्र और भव्य स्वरूप देने में उल्लेखनीय योगदान दिया।

नवरात्रि पर्व की रौनक

मां भगवती वैष्णवी देवी मंदिर वर्षभर धार्मिक गतिविधियों का केंद्र रहता है, लेकिन नवरात्रि के दौरान यहां विशेष चहल-पहल रहती है। चार नवरात्रि पर्वों (दो गुप्त व दो प्रमुख) के दौरान हजारों श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर माता के दर्शन करते हैं।

मंदिर की अनूठी विशेषता ? खुले पट

इस मंदिर की खास परंपरा है कि दिनभर पट खुले रहते हैं। इससे भक्तों को किसी भी समय माता के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है।

छप्पन भोग और मां की आरती

नवरात्रि में यहां विशेष रूप से छप्पन भोग अर्पित किया जाता है। इसमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से पकवान और मिठाइयाँ मंगवाई जाती हैं। साथ ही, मां भगवती वैष्णवी देवी की भव्य आरती और जागरण का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु शामिल होते है।

राष्ट्रीय पहचान और श्रद्धालुओं का सैलाब

यह मंदिर ना केवल राजस्थान बल्कि देश के कई राज्यों में अपनी पहचान बना चुका है। नवरात्रि में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक होती है कि इसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। यहां आकर हर श्रद्धालु भक्ति, शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनूठा अनुभव करता है।

जिर्णोद्धार और व्यवस्थाओं की तैयारी

इस वर्ष मंदिर में जिर्णोद्धार कार्य भी चल रहा है। अष्टमी को जागरण और मां की महाआरती के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस परिप्रेक्ष्य में मंदिर समिति ने प्रशासन और स्थानीय निकायों से सहयोग व आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निवेदन किया है, ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित व व्यवस्थित माहौल में दर्शन व कार्यक्रमों में भाग ले सकें।

लोहरवाड़ा माताजी के मंदिर में उत्साह का माहौल

मां भगवती वैष्णवी देवी मंदिर (लोहरवाड़ा माताजी) में इस बार नवरात्रि के अवसर पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और वातावरण में भक्ति और उल्लास की अद्भुत अनुभूति हो रही है।