सरपंच के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत, मकान हड़पने की दे रहा धमकी

बेमेतरा। गांव नारायणपुर के सरपंच बिसाहू साहू के खिलाफ महिला आयोग में और DGP से शिकायत हुई है, सरपंच पर मकान हड़पने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला सरिता शर्मा ने महिला आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर पीड़ा बताई कि मेरी चाची स्व. लक्ष्मी चौबे तो तत्कालिन समय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी। जिनकी तबीयत खराब हुई तो मेरे द्वारा उन्हे रायपुर एवं गुण्डरदेही में ले जाकर ईलाज करायी थी। जिस पर मेरे स्वयं का 4-5 लाख रूपये खर्च हुआ था। उसके बाद भी मेरे चाची की तबीयत ठीक नही हुई और उनका दिनांक 01.09.2022 को ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।

जिसका मृत्युकम पुरे हिन्दु धर्म के अनुसार मृत्यु भोज और सारी क्रियाक्रम मेरे द्वारा करायी गयी मृत्यु से पूर्व कुछ लोगो के बीच में मेरे चाची के द्वारा तुम मेरे बेटी की तरह मेरा सेवा सुश्रवा करी हो मेरे पास देने के लिए कुछ भी नही है ये खाली जो मकान जहां पर हम रह रहे है। उक्त मकान को तुमको दे रही हूं। मेरी मृत्यु के पश्चात आप यही रहना करके अपनी जीवन काल में बोली थी मेरी चाची की मृत्यु के बाद से आज तक उस आबादी के मकान पर शांतिपूर्वक उसके 01 वर्ष तक उनके मृत्यु कर्म का पालन करते हुये शांतिपूर्वक निवास कर रही थी। अचानक ग्राम पंचायत नारायणपुर के सरपंच बिसाहू साहू, सुनील साहू, कमलेश साहू, मुकेश विश्वकर्मा के द्वारा मुझे आप इस मकान से निकलो बोलकर अपने सरपंच का रोप दिखाते हुये बोला गया कि तुमको दो दिन का अल्टीमेटम दे रहे है तुम ये मकान खाली करके कही और जाओ नहीं तो तुम्हारा सामान हम फेंक देगे और इस मकान को पंचायत अपने कब्जे में ले लेगी। मैं एक असहाय महिला हूं मुझे अकेले जानकर मेरी मकान को हड़पने की कोशिश किया जा रहा है, सरपंच एवं इन व्यक्तियो के द्वारा मेरा चारित्रिक हनन का प्रयास जो हमारे स्त्री जाति के जीवन काल का मर्यादा एवं नारी का गहना होता है। उनके सामाजिक सम्मान का रक्षा कवच होता है। ऐसा दोषारोपण से मैं मानसिक रूप से व्यथित हूं।