हिन्दू एकता समूह ने धार्मिक उन्माद फैलाने वाले प्रधान पति के विरुद्ध दी सकरौली पुलिस को तहरीर।

*हिन्दू एकता समूह ने धार्मिक उन्माद फैलाने वाले प्रधान पति के विरुद्ध दी पुलिस को तहरीर।*


*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*


सकरौली/एटा:

दिनांक 29/09/2025 दिन सोमवार को जनपद एटा के विकास खण्ड अवागढ़ अन्तर्गत गांव बाबरपुर निवासी संजय गौतम के खिलाफ हिन्दू एकता समूह के संस्थापक शुभम हिन्दू ने जरानी चौकी प्रभारी सद्दाम हुसैन को तहरीर दी है।

जिसमे हिन्दू एकता समूह के संस्थापक शुभम हिन्दू ने लिखा है कि ग्राम पंचायत बाबरपुर के ग्राम प्रधान पति संजय गौतम द्वारा एक फेसबुक 🆔 बना रखी है जिसमे वह लगातार सनातन धर्म के विरुद्ध हमारे आराध्य भगवान का मजाक बनाने वाली पोस्ट डाल रहा है एवम आरएसएस को आतंकवादी संगठन कह रहा है।
क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैला रहा है और सनातन धर्म मानने वालों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है।

अगर सनातन धर्म के विरुद्ध सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने वाले प्रधान पति संजय गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू एकता समूह धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

इस मौके पर शुभम् हिन्दू, शिवम शुक्ला,दुर्गेश यादव, सौरभ ठाकुर, रूसी ठाकुर,गोलू ठाकुर,गौतम सिंह,सत्यम सिंह,गगन ठाकुर (टप्पू), राजा पंडित,मनोज कुमार,भानू सिंह,अभिषेक कुमार,विमर्श प्रताप सिंह, अंशू ठाकुर,प्रिंस कुमार,हरी सिंह,दीपक कुमार,सौरव सिंह ,दमन कुमार नितिन सिंह, अमित कुमार,वीरेंद्र मिश्रा ,अभिषेक सिंह आदि गौ सेवक मौजूद रहे।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।