पदस्थापना समारोह ‘वंश-2025’ में लॉयन्स क्लब ‘सनराईज’ की नई कार्यकारिणी ने सम्भाला पदभार

डांडिया महारास में पदाधिकारियों व सदस्यों ने डांडिया खनकाए तथा मधुर गीतों पर जमकर थिरके
- अध्यक्ष लॉयन नितिन खारीवाल को अध्यक्षीय प्रतीक गेविन सौंपकर कॉलर पहनाया गया
श्रीगंगानगर, : लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल रीजन-20 फाल्गुनी के लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर ?सनराईज? द्वारा ?सेवा ही कर्म है, कर्म से ही है जीवन? का संदेश देते हुए पदस्थापना समारोह ?वंश-2025? हर्षोल्लासपूर्वक एसएसबी रोड स्थित एआरजी रिजॉर्ट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व शपथ अधिकारी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुधीर बाजपेयी तथा विशिष्ट अतिथि पीडीजी व इंडक्शन ऑफिसर लॉयन ज्योति कांडा, रिद्धि-सिद्धि ग्रुप डायरेक्टर मुकेश शाह एवं कैबिनेट सेक्रेटरी ओरियंटेशन एमजेएफ लॉयन प्रदीप शेरेवाला सहित प्रतिष्ठित लॉयन्स हस्तियां विशेष रूप से मौजूद रहीं।
लॉयन्स क्लबों के सैंकड़ों सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि व शपथ अधिकारी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुधीर बाजपेयी ने अध्यक्ष लॉयन नितिन खारीवाल, सचिव लॉयन योगेश मंगल, कोषाध्यक्ष लॉयन आशीष गर्ग, संरक्षक एमजेएफ लॉयन डॉ. एसपी मित्तल, एमजेएफ लॉयन प्रदीप शेरेवाला, लॉयन नवीन गोयल, लॉयन विजय मित्तल, लॉयन पवन गर्ग, एमजेएफ लॉयन सुनील मित्तल, लॉयन मनोज गोयल ?मंगल?, लॉयन कमल खेमका, लॉयन प्रमोद सिंगला, लॉयन संजय बिश्नोई, लॉयन अशोक छाबड़ा, लॉयन अनिल बोगी व लॉयन विनय जिंदल, उपाध्यक्ष लॉयन नितिन मित्तल, लॉयन सुधांशु बंसल व लॉयन सुमित सिडाना, सह सचिव लॉयन साहिल सेठी, सहकोषाध्यक्ष लॉयन नवनीत गुप्ता, मेंबरशिप चेयरमैन लॉयन अंजनी गर्ग, टेमर लॉयन मनीष बाजोरिया, टेल ट्विस्टर लॉयन राकेश वधवा, फेलोशिप कम्युनिटी चेयरमैन लॉयन धीरज जिंदल, पीआरओ लॉयन ऋषभ सराफ, ब्लड डोनेशन कम्युनिटी चेयरमैन लॉयन पारस सारस्वत, स्पोट्र्स कम्युनिटी चेयरमैन लॉयन संजय मदान, मेडिकल हेल्प कम्युनिटी चेयरमैन लॉयन डॉ. सीपी अग्रवाल, फंड रेजिंग कम्युनिटी चेयरमैन लॉयन विपिन गोयल, परमानेंट प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन राहुल जिंदल, प्रोग्राम एडवाइजर लॉयन मनीष बहल को शपथ दिलाकर पदस्थापित किया। अध्यक्ष लॉयन नितिन खारीवाल को अध्यक्षीय प्रतीक गेविन सौंपकर कॉलर पहनाया गया।
कार्यक्रम में शपथ इंडक्शन ऑफिसर पीडीजी लॉयन ज्योति कांडा द्वारा 16 नये सदस्यों को सेवा की राह पर चलने की शपथ दिलाकर सदस्यता ग्रहण करवाई गई। मुख्य अतिथि सुधीर बाजपेई ने लॉयंस इंटरनेशनल की सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। वक्ताओं ने लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर ?सनराईज? के सेवा कार्यों की सराहना की। अध्यक्ष लॉयन नितिन खारीवाल ने गत कार्यकाल के सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया तथा पूर्व से और अधिक सक्रिय होकर सेवा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने तथा क्लब को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस मौके पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अतिथियों द्वारा लॉयन ऋषभ सराफ, लॉयन विपिन गुप्ता, लॉयन नितिन मित्तल, लायन लेडी नैंसी मित्तल, लॉयन लेडी नीतू गोयल, लॉयन लेडी रेनू खारीवाल, लॉयन लेडी पारीका गर्ग, लॉयन लेडी पल्लवी मंगल, मोक्षा मंगल, नव्या गर्ग को सम्मानित किया गया। मास्टर ऑफ सेरेमनी लॉयन राकेश वधवा द्वारा की गई।
कार्यक्रम संयोजक लॉयन मनोज गोयल ?मंगल? ने बताया कि तत्श्चात् नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में डांडिया रास महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें रंग-बिरंगी लाइट व डीजे म्यूजिक के बीच पदाधिकारियों व सदस्यों ने डांडिया खनकाए तथा सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों, सदस्यों, महिलाओं, युवाओं व बच्चों ने मधुर गीतों पर थिरककर भरपूर आनंद प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सहभोज ग्रहण किया। इस अवसर पर लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर ?सनराईज? के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में विभिन्न लॉयन्स क्लबों के पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे