डीआरएम त्रिपाठी ने लोको पायलट राजूराम को जुलाई माह के “मंथ ऑफ द अवार्ड” से सम्मानित किया

डीआरएम त्रिपाठी ने लोको पायलट राजूराम को जुलाई माह के मंथ ऑफ द अवार्ड से सम्मानित किया

जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के लोको पायलट राजूराम गोदारा को उनके सजग एवं जिम्मेदारीपूर्ण उत्कृष्ट कार्य के लिए जुलाई माह का मंथ ऑफ द अवार्ड प्रदान किया गया। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (शक्ति) जोगेंद्र मीना तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संचालन के दौरान तकनीकी खराबी मिलने पर श्री गोदारा ने तत्काल गाड़ी को रोककर संभावित दुर्घटना को टाल दिया। उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों एवं कंट्रोल को सूचना दी, जिसके बाद स्टेशन मास्टर द्वारा खराबी दूर किए जाने पर गाड़ी को सुरक्षित रूप से रवाना किया गया।डीआरएम त्रिपाठी ने कर्मचारी की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कर्तव्यनिष्ठा अन्य रेलकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी इसी तरह अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।