अमेठी की पावन धरा पर स्थित प्रमोद आलोक इंटर कॉलेज में बही कविता की काव्यधारा, काव्य धारा में डूबे श्रोतागण एवं हुए मंत्रमुग्ध।

अमेठी की पावन धरा पर स्थित प्रमोद आलोक इंटर कॉलेज में बही कविता की काव्यधारा, काव्य धारा में डूबे श्रोतागण एवं हुए मंत्रमुग्ध।

आज 15-03-2020 को अमेठी जनपद के� शहर से 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित प्रमोद आलोक इंटर कॉलेज मंगलपुर अमेठी में युवा चेतना मंच के महामंत्री डॉ देव मणि तिवारी की अध्यक्षता में एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे जनपद के एवं गैर जनपद के की नामचीन कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया। काव्य पाठ के कार्यक्रम में मुख्य संयोजक की भूमिका डॉ केशरी शुक्ल ने निभाया। कार्यक्रम में कविगणों जैसे रुचि द्विवेदी(अम्बेडकरनगर), व्याख्या मिश्रा (लखनऊ ),नर कंकाल( रायबरेली), भूषण त्यागी ( वाराणसी),मंजुल मंजर "लखनवी", सर्यप्रकाश( अमेठी), अनिरुद्ध मिश्र (लखनऊ) , डॉ फूलकली गुप्ता "पूनम", अर्चना मिश्र , शिवभानू, अभिजीत त्रिपाठी आदि कवियों ने अपनी कवताओं से श्रोतओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ ममता तिवारी एवम् प्रबंधक डॉ देव मनी त्रिपाठी ने कवियों को प्रतीक चिन्ह एवम् सम्मान देकर सम्मानित एवम् अभिवादन किया। विद्यालय के छात्र, अभिभावक एवं अध्यापक गण भी कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यों का भी डॉ. त्रिपाठी ने सम्मान व अभिवादन किया।

विद्यालय के स्टाफ श्री शिवेश मिश्र, श्री संदीप यादव, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय आदि अध्यापकों ने कार्यक्रम को संपन्न कराने का भरपूर सहयोग प्रदान किया। अंत में युवा चेतना मंच के मुख्य एवं महामंत्री श्री डॉ देव मनी त्रिपाठी ने कवियों तथा अभिभावकों, बच्चों एवं स्टाफ को बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। कवि सम्मेलन में युवा पीढ़ी को जागृत करने हेतु अनेकों विंदुओ को उजागर किया गया।

आयोजक- डॉ देवमणि त्रिपाठी एवं डॉ ममता तिवारी (युवा चेतना मंच अमेठी)। �

रिपोर्टर -दिनेश कुमार कश्यप (अमेठी)