01 और 02 अक्टूबर को रेलवे क्रॉसिंग नं. 28 B (नांदोल फाटक) बंद रहेगा

01 और 02 अक्टूबर को रेलवे क्रॉसिंग नं. 28 B (नांदोल फाटक) बंद रहेगा

पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के नांदोल दहेगाम स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 28 B (नांदोल फाटक) किमी 380/6-7 मरम्मत एवं रखरखाव कार्य हेतु 01 अक्टूबर 2025 को प्रातः 09:00 बजे से 02 अक्टूबर 2025 को साय: 19:00 बजे तक (2 दिन) बंद रहेगा।

सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान RUB (अंडरपास) नं 20A चिलोडा-गांधीनगर हाईवे से आवागमन कर सकते हैं।