साबरम..."> साबरम..."> साबरम...">

साबरमती स्टेशन पर यूथ कनेक्ट अवेयरनेस ड्राइव का आयोजन

"स्वच्छता ही सेवा" अभियान 2025 के अंतर्गत अहमदाबाद मंडल द्वारा विविध प्रतियोगिता एवं कार्यक्रमों का आयोजन

साबरमती स्टेशन पर यूथ कनेक्ट अवेयरनेस ड्राइव का आयोजन

"स्वच्छता ही सेवा" अभियान 2025, अहमदाबाद मण्डल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती तक मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना है। इस दिशा में पश्चिम रेलवे का अहमदाबाद मंडल निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहा है और स्वच्छता, नवाचार तथा पर्यावरणीय जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 27 सितम्बर 2025 को अहमदाबाद मंडल के सामुदायिक भवन, साबरमती में ?स्वच्छता ही सेवा 2025? अभियान के अंतर्गत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक वेद प्रकाश ने स्कूल के बच्चों एवं स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा बनाए गए वेस्ट मटेरियल से निर्मित उपयोगी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं बच्चों की रचनात्मकता और स्वच्छता के प्रति उनकी सोच की सराहना की।

स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से मंडल द्वारा कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लोकोमोटिव शेड साबरमती, लोकोमोटिव शेड वटवा, पालनपुर तथा गांधीधाम में रेल कर्मचारियों के लिए स्वच्छता विषयक क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी क्रम में अहमदाबाद के तीन विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए चित्रकला, निबंध लेखन एवं वाक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कुल 118 कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।

मंडल रेल प्रबंधक वेद प्रकाश ने अपने संबोधन में बताया कि इस अभियान की शुरुआत 17 सितम्बर को वडनगर स्टेशन पर एक साथ 75 पौधों के रोपण के साथ की गई थी। इसी दिन एक विशेष स्वच्छता स्पेशल ट्रेन चलाई गई जिसमें 75 सेवानिवृत्त सैनिकों, रेलवे कर्मचारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं (NGOs) के सदस्यों ने भाग लिया। इस विशेष ट्रेन ने साबरमती, कलोल, महेसाणा एवं वडनगर स्टेशनों पर रुक कर वहां स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्कूल के बच्चों से स्वच्छता अभियान से जुड़े प्रश्न पूछे और सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार स्वरूप चॉकलेट वितरित की। इस संवाद ने बच्चों में न केवल उत्साह पैदा किया, बल्कि उन्हें स्वच्छता के प्रति और अधिक जागरूक बनाया।

इस कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक लोकेश कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबंधक मंजू मीणा, पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन,अहमदाबाद की अध्यक्षा शेफाली गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी सिद्धार्थ एवं अन्य रेल अधिकारी उपस्थित रहे।

28 सितम्बर 2025 को आयोजित कार्यक्रम की थीम थी: "स्वच्छता पहलों में युवाओं की भागीदारी एवं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व उन्नयन"। इस अवसर पर कार्मिक विभाग द्वारा साबरमती रेलवे स्टेशन पर ह्यूमन चेन के माध्यम से ?यूथ कनेक्ट अवेयरनेस ड्राइव? का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 100 कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया। साथ ही मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों के शौचालयों की गहन सफाई की गई और आवश्यक अपग्रेडेशन भी किए गए। अहमदाबाद मंडल द्वारा आयोजित यह सम्पूर्ण आयोजन स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने का एक सफल प्रयास रहा और यह अभियान आगे भी पूरे उत्साह के साथ जारी रहेगा।