भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया, तिलक की ताबड़तोड़ पारी ने दिलाई जीत

दुबई। एशिया कप 2025 का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी जश्न से कम नहीं है। भारत ने एशिया कप 2025 का मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया है। पहली बार इस टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे इस हाई-वोल्टेज मुकाबले ने लाखों दर्शकों को अपनी सीट से बांध रखा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था और यह दांव टीम इंडिया के हक में जाता दिख रहा है। पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने 16 ओवर तक 111 रन बनाकर 4 विकेट गंवाए हैं। आपको बता दें कि ये भारत-पाकिस्तान का मैच बहुत ही रोमांच भरा रहा है कई तरह के उतार-चढ़ाव इस मैच में आये है। रिंकू सिंह ने आज भारत को आखिरी गेंद पर 4 रन बनाकर जीताया

पाकिस्तान की पारी ? मजबूत शुरुआत के बाद अचानक पतन

पाकिस्तान ने टॉस हारकर बल्लेबाजी शुरू की। ओपनिंग की जिम्मेदारी साहिबजादा फरहान और फखर जमां पर थी। दोनों ने संभलकर शुरुआत की और शुरुआती ओवरों में भारतीय गेंदबाजों को झेलते रहे। पावरप्ले में पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 45 रन बनाए। फरहान का बल्ला लय में दिखा और उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, फखर जमां ने भी रनगति बनाए रखी। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करेगा। लेकिन 10वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने फरहान (57 रन, 38 गेंद) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद पाक बल्लेबाज बिखरते चले गए।

13वें ओवर में कुलदीप यादव ने सैम अयूब (14) को चलता किया।

अगले ओवर में अक्षर पटेल ने मोहम्मद हारिस को शून्य पर पवेलियन भेजा।

फखर जमां (46) भी 15वें ओवर में वरुण का शिकार बने।

16वें ओवर में अक्षर ने हुसैन तलत (0) को आउट कर पाकिस्तान पर दबाव और बढ़ा दिया।

इसके बाद कुलदीप यादव का जादू देखने लायक था। उन्होंने अपने चौथे ओवर (17वां) में सलमान आगा (कप्तान), शाहीन आफरीदी और फहीम अशरफ ? तीनों को आउट कर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। कुछ ही देर में जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ और नवाज को आउट कर पाकिस्तान की पारी 146 रन पर समेट दी।

पाकिस्तान का स्कोरकार्ड:

साहिबजादा फरहान ? 57 रन

फखर जमां ? 46 रन

बाकी बल्लेबाज ? फ्लॉप शो

भारत के लिए:

कुलदीप यादव ? 4 विकेट

अक्षर पटेल ? 2 विकेट

जसप्रीत बुमराह ? 2 विकेट

वरुण चक्रवर्ती ? 2 विकेट

भारत की पारी ? खराब शुरुआत, फिर संभला खेल

146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही।

दूसरे ही ओवर में इनफॉर्म ओपनर अभिषेक शर्मा (5) को फहीम अशरफ ने हारिस रऊफ के हाथों कैच कराया।

कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म जारी रहा और वे सिर्फ 1 रन बनाकर शाहीन आफरीदी की गेंद पर आउट हो गए।

चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल (12) भी चलते बने।

भारत का स्कोर उस वक्त 20 रन पर 3 विकेट था और फैंस में सन्नाटा छा गया। लेकिन इसके बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को संकट से बाहर निकाला। हालांकि 13वें ओवर में अबरार अहमद ने संजू सैमसन (24 रन) को आउट कर पाकिस्तान को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद मैदान पर फिर रोमांच बढ़ गया।

स्कोर की स्थिति

16 ओवर पूरे होने तक भारत का स्कोर 111 रन था और टीम ने 4 विकेट खो दिए थे। तिलक वर्मा जिम्मेदारी से बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे फिनिशर अभी बाकी थे।

लक्ष्य भले ही छोटा है, लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए मैच अब भी रोमांचक बना हुआ है।

हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी पर चर्चा

इस फाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका लगा। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए। उनकी जगह रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। पंड्या की चोट ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की रणनीति बदल दी। इसके अलावा पिछले मैच में खेलने वाले अर्शदीप और हर्षित राणा भी बाहर हुए और उनकी जगह शिवम दुबे और बुमराह को शामिल किया गया। पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

भारत-पाकिस्तान फाइनल ? 41 साल में पहली बार

एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक अजेय प्रदर्शन किया है और लगातार 6 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं पाकिस्तान को दो बार हार का सामना करना पड़ा और दोनों बार विरोधी भारत ही था। यह मुकाबला सिर्फ फाइनल नहीं बल्कि दोनों देशों के करोड़ों फैंस के लिए गर्व और भावनाओं का सवाल है।

पिछले फाइनल्स का रिकॉर्ड

मल्टीनेशन्स टूर्नामेंट (5 या अधिक टीमों वाले) में भारत और पाकिस्तान अब तक 5 बार फाइनल में भिड़ चुके हैं।

पाकिस्तान ने 3 बार बाजी मारी है।

भारत ने 2 बार जीत दर्ज की है।

इस बार भारत को मौका है कि वह हिसाब बराबर कर 3-3 कर दे।

सितारों की टक्कर

भारत के सितारे: कुलदीप यादव की गेंदबाजी ने मैच का रुख बदल दिया है। बुमराह और अक्षर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में तिलक वर्मा और सैमसन पर निगाहें हैं।

पाकिस्तान के सितारे: साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। गेंदबाजी में शाहीन और अबरार अहमद का रोल अहम है।

मैच का रोमांच

भारत के 4 विकेट जल्दी गिरने से मैच में रोमांच और बढ़ गया है। पाकिस्तान को अभी भी वापसी का मौका है, जबकि भारत को तिलक, रिंकू और दुबे जैसे बल्लेबाजों से उम्मीद है। दुबई के मैदान पर भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हमेशा हाई वोल्टेज होती है और यह मैच भी इतिहास में दर्ज होने वाला है।