पीलीभीत में चिरौजी लाल विद्यालय में प्रथम प्रधान सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन, राज्य मंत्री प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार ने पत्रकारों और प्रधानों क

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में चिरौजी लाल विद्यालय में प्रथम प्रधान सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन,
राज्य मंत्री प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार ने पत्रकारों और प्रधानों को किया सम्मानित।

पीलीभीत जनपद में चिरोंजी लाल विद्यालय में आज प्रथम प्रधान सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन अंबर सक्सेना और आकाश सक्सेना के सौजन्य से किया गया है।प्रथम प्रधान सम्मान समारोह कार्यक्रम में गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों पत्रकारिता के प्रति ईमानदार प्रयासों एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया एवं ग्राम प्रधानों को सील्ड एवं सम्मान सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।कार्यक्रम में पहुंचे महामंडलेश्वर बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया है देश की प्रथम सरकार ग्राम पंचायत का सर्वेसर्वा ग्राम प्रधान होता है और ग्राम प्रधान अपने गांव के लोगों के कार्य कराने के लिए अपने भी कार्य भूल जाता है,वह लोगों के मकान बनाता है मगर अपना मकान बनाना भूल जाता है।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि एवं किसान नेता देवस्वरूप पटेल के द्वारा संबोधित करते हुए किसानों के हित की बात की गई है।कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक बाबूराम पासवान के अलावा जनपद के ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे हैं।