शासन की महत्वपूर्ण रोजगार गारंटी योजना पर गाजीपुर मुगल पंचायत ने लगाया पलीता।

पीलीभीत। गाजीपुर मुगल ग्राम पंचायत में कुल 247 जावकार्ड धारक वर्कर होने के वावजूद रोजगार गारंटी योजना मनरेगा का लाभ लोगों को नहीं मिल पाया है। जहां 85 एक्टिव वर्कर भी हैं। शासन की मंशा के विपरीत लोगों को मनरेगा से काम ही नहीं मिला वर्तमान वित्तीय वर्ष में किसी भी मजदूर को काम नहीं मिल सका है।ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस गांव में अव मजदूर हैं ही नहीं या फिर रोजगार न मिलने को लेकर वहार काम की तलाश में हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायतों में लोगों को मनरेगा से भरपूर काम नहीं मिल पाता कई वार गांव की राजनीति के चक्कर में भी काम नहीं दिया जाता फिलाहल यह तो जांच में ही पता चल पाएगा लेकिन लोगों का कहना है कि काम नहीं मिलता।