यात्रियों ने सराहा सियालदह का पर्व विशेष प्रबंधन: ‘प्रफुल्ल द्वार’ एवं सुचारु व्यवस्था से मिली राहत 

सियालदह मंडल, पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को केंद्र में रखकर कई महत्वपूर्ण पहल की हैं। इन पहलों का प्रमुख आकर्षण है सियालदह स्टेशन पर ?प्रफुल्ल द्वार? का पुनः उद्घाटन। दुर्गा पूजा के दौरान भारी यात्री भीड़ को ध्यान में रखते हुए किए गए इन सुधारों का उद्देश्य यात्रियों एवं पंडाल दर्शकों को सुगम, प्रभावी और परेशानी-रहित अनुभव प्रदान करना है।

इस पहल को यात्रियों से अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। यात्रियों ने नए द्वार, तेज टिकटिंग व्यवस्था, कतारों में कमी, सुव्यवस्थित पार्किंग और उच्च स्तरीय भीड़ प्रबंधन से गहरी संतुष्टि व्यक्त की है।

सियालदह स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर स्थित ?प्रफुल्ल द्वार? एक रणनीतिक जोड़ है, जो भीड़ कम करने और विशेषकर सियालदह मेन लाइन के यात्रियों की आवाजाही को सहज बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। भीड़ प्रबंधन हेतु सियालदह मंडल ने ठोस और व्यापक योजना लागू की, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली:

निर्धारित प्रवेश/निकास मार्ग: आने और जाने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं। स्थानीय ट्रेन यात्रियों के लिए ?प्रफुल्ल द्वार? को विशेष निकास के रूप में विकसित किया गया है, जिससे भीड़भाड़ कम हुई है।

पार्किंग क्षेत्र का बेहतर उपयोग: सशुल्क पार्किंग क्षेत्र को ?क्राउड होल्डिंग एरिया? में परिवर्तित किया गया, जिससे प्लेटफॉर्म पर भीड़ न बढ़े और व्यस्त समय में भी स्टेशन पर सुचारु प्रवाह बना रहे।

श्रेष्ठ भीड़ नियंत्रण: अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की तैनाती और हर मोड़ पर दिए गए स्पष्ट दिशा-निर्देशों वाले साइन बोर्ड ने व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित व सहज बना दिया।

सियालदह मंडल यात्री सुरक्षा ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हर यात्री को पर्व की उमंग के साथ-साथ मजबूत सुरक्षा का भी अनुभव मिल सके।