मन की बात प्रत्येक भारतीय के हृदय से सीधे जुड़ने वाला सशक्त माध्यम बन चुका है - रंजना साहू

मन की बात का 126 वां संस्करण सुनने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पहुँची सेहराडबरी

धमतरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देश के समक्ष मन की बात का प्रसारण किया जाता है जिसमे देश के विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री जनता से सीधे संवाद करते हैं,इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रंजना साहू धमतरी के ग्राम सेहराडबरी में मन की बात सुनने पहुंची,प्रेस नोट जारी करते हुए श्रीमती साहू ने कहा प्रधानमंत्री जी की यह संवाद श्रृंखला वास्तव में जन-जन को राष्ट्रनिर्माण की दिशा में प्रेरित करती है और ?मन की बात? प्रत्येक भारतीय के हृदय से सीधे जुड़ने वाला सशक्त माध्यम बन चुकी है। कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी ने आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर खादी वस्त्र ख़रीदने का आह्वान किया। साथ ही VocalForLocal अभियान के अंतर्गत आगामी त्योहारों पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और ख़रीदने के लिए भी प्रेरित किया। प्रधानमंत्री जी के उद्गार में भारत के सुनहरे भविष्य की झलक स्पष्ट सुनाई दी। उनका संदेश समाज की सामूहिक प्रगति का मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय एकता का सशक्त आह्वान था। प्रधानमंत्री जी के विचार हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, जो राष्ट्र सेवा और समाज उत्थान की दिशा में निरंतर ऊर्जा प्रदान करते हैं। उक्त अवसर पर श्री मती सत्यप्रभा साहू जनपद सदस्य,श्री विजय मार्कंडे सरपंच,किशोर साहू पूर्व सरपंच,मनीष साहू बूथ अध्यक्ष, अशोक साहू पूर्व सोसायटी अध्यक्ष,लक्षण साहू पूर्व सैनिक,भूषण साहू ग्रामीण अध्यक्ष , राधिका साहू पंच,रीना साहू पंच,धर्मींन नेताम,प्रेमीण साहू,भारती पंच,लीलेश्वरी साहू पंच , सीमा साहू ,सुनीता साहू,विजय साहू भूषण साहू कुंजन मंडवी, भगत साहू, डुमेश्वरी साहू,रामकुमार साहू,जगदीश साहू,बिसाहू साहू,जेस्ट श्रेष्ट कार्यकर्ता उपस्थित रहे।