सर्राफा बाजार में सायंकाल पुलिस ड्यूटी लगवाए जाने को लेकर व्यापार मंडल ने कोतवाल को दिया ज्ञापन

जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में खागा व्यापार मंडल द्वारा क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय वा प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह को दिया ज्ञापन!
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया सराफा बाजार नगर का प्रमुख बाजार है,साथ ही यहां( लाला होटल के पास) पड़ने वाले पचराहे भी प्रमुख चौराहा है,साथ ही नवरात्रि पर्व भी है,इसलिए यहां पर सायंकाल 05 बजे से रात्रि 10 बजे तक विशेष रूप से सशास्त्र पुलिस कांस्टेबल की पिकेट ड्यूटी की सख्त आवश्यकता है।
क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय वा प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने आज से ही सराफा बाजार में तुरंत पिकेट ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
खागा(फतेहपुर) आज दिनांक - 26.09.2025, दिन -शुक्रवार को खागा व्यापार मंडल के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में खागा कोतवाली पहुंचे,जहां पर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह को एक व्यापार मंडल द्वारा एक ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन के माध्यम से व्यापार मंडल ने प्रभारी निरीक्षक से मांग की कि सराफा बाजार में सायंकाल 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक विशेष रूप से सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल की पिकेट ड्यूटी लगाई जाए,कहा गया कि यहां पर(लाला होटल) के पास एक पचराहा पड़ता है,जो कई प्रमुख रास्तों वा बाजारों को जोड़ता है,यहां पर एक वर्ष पूर्व मारपीट की घटना हुई थी,जिस पर तत्कालीन कोतवाल अरुण चतुर्वेदी जी द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सायंकाल 05 बजे से 10 बजे तक की स्पेशल पुलिस कांस्टेबल की पिकेट ड्यूटी लगाई थी,परंतु इधर कुछ दिनों से लग रही ड्यूटी अचानक समाप्त हो गई,जिसके कारण सायंकाल सराफा बाजार में सायंकाल बड़ी संख्या में अराजकतत्व इकठ्ठा होते रहते है ,बताया गया कि सराफा बाजार नगर का प्रमुख बाजार हैं,साथ ही नवरात्रि पर्व भी चल रहा है,नवरात्रि के तुरंत बाद सराफा बाजार स्थिति श्री राम अयोध्या मंदिर में 15 दिवसीय रामलीला मंचन भी होगा,इस दौरान महिलाएं वा पुरुषों की भारी भीड़ रहेगी,ऐसे में किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भी अप्रिय घटना किसी भी समय हो सकती है,इसलिए सुरक्षा के लिहाज से सराफा बाजार में सायंकाल 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक की स्पेशल सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल की पिकेट ड्यूटी लगाना अति आवश्यक है।इस दौरान प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी,नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज शुक्ल, विजय अग्रहरि,उपाध्यक्ष रामप्रकाश केसरवानी उर्फ बबलू सभासद,धीरज मोदनवाल,महामंत्री दिनेश सिंह राजपूत,वरिष्ठ संरक्षक कमलेश बाजपेई,मंत्री राजू तिवारी,शमीम अहमद, अभिषेक द्विवेदी मोनू, रामचंद्र मोदनवाल, जिला मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल,सहित अन्य लोग मौजूद रहें।