बरेली को बर्बाद करने की कई बार साजिश रची है समाज और राष्ट्र विरोधी मौलाना तौकीर रजा ने - देवस्वरूप पटेल।

एक नहीं अनेकों बार बरेली को बर्बाद करने की साजिश रची हैं समाज और राष्ट्र विरोधी मौलाना तौकीर रजा ने

किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरुप पटेल ने कहा कि आज बरेली को एक बार फिर बर्बाद करने की साजिश राष्ट्र विरोधी मौलाना तौकीर रजा ने रची है जिसे हमारे प्रशासनिक अधिकारियों जांबाज सुरक्षा बलों ने नाकाम किया है किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि सर्व विदित है कि मौलाना तौकीर रजा ने बसपा शासन में बरेली को बर्बाद करने की साजिश रची थी जिसे रोकने को उस समय के जिला अधिकारी ने तौकीर रजा के समाज और राष्ट्र विरोधी कार्यों को रोकने का प्रयास किया था मगर बसपा शासन मे बैठे पूर्व मंत्री एवं बीसलपुर के पूर्व विधायक अनीस अहमद खान ने तौकीर रजा को बचाने में पूरी ताकत लगा दी जिससे प्रशासन वेवस दिखा बरेली में महीनों कर्फ्यू लगा रहा जिससे बरेली वासियों को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने कहा उस समय भी बीसलपुर से लेकर बरेली तक हमारे संगठन के हजारों कार्यकर्ताओं ने तौकीर रजा एवं अनीस अहमद के जुल्म के विरोध में संगठन के कार्यकर्ताओं ने अमन चैन कायम करने को प्रशासन के समर्थन में जन आंदोलन किये किसान नेता देवस्वरुप पटेल ने कहा कि बसपा शासन में सत्ता का दुरुपयोग करने वाले अनीस अहमद खान को उनकी औकात दिखा दी किसी भी चुनाव में अपनी जमानत तक नहीं बचा पा रहा चूहा अब अपने पूरे कुनबे के साथ पूरी तरह बिल के अंदर है सपा शासन में भी जब-जब तौकीर रजा ने समाज राष्ट्र विरोधी कार्य किया उसका भी हमेशा हमने अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ विरोध किया सपा शासन में आजम खान ने मौलाना तौकीर रजा की मदद की उस समय भी हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं ने बरेली में किसान महापंचायत कर आजम खान को स्पष्ट कहा था की वह दिन दूर नहीं होगा जब मौलाना तौकीर रजा को बचाने वाले भी सलाखों के पीछे होंगे किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि बरेली को बार-बार बर्बाद करने की साजिश रचने वाले मौलाना तौकीर रजा को बसपा सपा शासन में बचाने वाले तो कानून की सजा काट रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि शासन प्रशासन गैर कानूनी एवं राष्ट्र विरोधी कार्य करने वाले मौलाना तौकीर रजा को उनकी सही जगह जो कानून का घर सुधार गृह जेल है बहुत जल्द पहुंचाने का कार्य कर बरेली में स्थाई अमन चैन प्रदान करेंगे आज बरेली को फिर छल और साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके से मौलाना तौकीर रजा ने गंगा जमुना तहजीब के शहर बरेली को दंगे की आग में झोंकने की जो राष्ट्र विरोधी कार्य प्रणाली अपनाई जिसे हमारे प्रशासनिक अधिकारियों ने बहुत ही सूझबूझ से जिसमें हमारे गोपनीय विभाग की एजेंसियो की निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका रही होगी बरेली को जांवाज सुरक्षा बलों ने बरेली को दंगे की आग में झोंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर बरेली को बचा लिया क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश अपने सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से विश्वास दिलाता है कि समाज और राष्ट्र को मजबूत करने के लिए जहां भी जरूरत होगी वहाँ हम सब सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं सुरक्षाबलों के समर्थन में जन आंदोलन करेंगे क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संरक्षक एवं किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने बरेली में सभी खुरापातियों पर नजर रखते हुए कानून का पालन करने की सभी से अपील की है

व्हाट्सएप नंबर

9837 551824