सालों से खराब पड़ी सड़क निर्माण को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ग्रामीणों ने किसान नेता देवस्वरूप पटेल को सौंपा।

पीलीभीत के ललोरी खेड़ा के ग्राम खुंडारा मकरंदपुर से जाने वाले भोलापुर तुमड़िया जो सीमावर्ती नवाबगंज बरेली की सड़कें जो बरसों से टूटी हैं इन सड़को पर सबसे ज्यादा आवागमन ललोरी खेड़ा ब्लॉक के खुंडारा मकरंदपुर सहित आधा दर्जन गांव के लोगों का आने जाने का सड़क मार्ग है जो सड़के बननी है वह बरेली के नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र मे आती है ललोरी खेड़ा क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में दिक्कत को लेकर वहां के लोगों ने गांव पहुंचे किसान नेता देव स्वरूप पटेल को समस्या बताते हुए पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के नाम संबोधित ज्ञापन सोपा जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि श्री जितिन प्रसाद ने बरसों से खराब सड़के मकरंदपुर खुंडारा सरोरी सरोरा सहित कई सड़के गत वर्ष बनवाई उन्हें विश्वास है कि यह सड़के भी पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद बनवाएंगे ज्ञापन में पूर्व प्रधान वेद प्रकाश गंगवार कुवरसेन पूर्व सैनिक राम मूर्ति लाल गौरव वीरपाल अमनदीप विवेक कुमार मंगल सिंह पूरनलाल सूरजपाल लोचन प्रसाद हीरालाल राजेंद्र प्रसाद मुकेश कुमार सचिन कुमार दुर्गा प्रसाद नवल किशोर ठाकुरदास मौर्य आदि आधा दर्जन गांवों के लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि यह ज्ञापन जो पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के नाम संबोधित है उसे वह उन तक पहुंचा कर ग्रामीणों की समस्या से भी अवगत कराएंगे