पीलीभीत कप्तान अभिषेक यादव के निर्देशन में हजारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। थाना हजारा पुलिस ने 48 घंटे में ही हत्या आरोपियों गिरफ्तार कर भेजा जेल। ट्रैक्टर से कुचलकर किसान की हत्या करने बाला

राजेश गुप्ता
लोकेशन/थाना हजारा,पीलीभीत
दिनांक 26 सितंबर 2025
मो 9719672920

बिग ब्रेकिंग

पीलीभीत कप्तान अभिषेक यादव के निर्देशन में हजारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

थाना हजारा पुलिस ने 48 घंटे में ही हत्या आरोपियों गिरफ्तार कर भेजा जेल।

ट्रैक्टर से कुचलकर किसान की हत्या करने बाला मुख्य आरोपी अलहम अली उर्फ आलम अली अपने साथियों के साथ हुआ गिरफ्तार।

दो नाबालिग सहित चार आरोपियों के साथ आलम अली हुआ गिरफ्तार।

2 नाबालिग सहित 7 आरोपितों को हजारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

थाना हजारा पुलिस के द्वारा अलहम अली उर्फ आलम अली पुत्र बसरुद्दीन,मेहंदी हसन पुत्र बसरुद्दीन,मोहम्मद हसन पुत्र बसरुद्दीन निवासी ग्राम लक्ष्मणनगर,भरतपुर थाना हजारा जनपद पीलीभीत,हेमंत माहेश्वरी पुत्र गिरीश कुमार गुप्ता निवासी ग्राम मील गेट कस्बा बा थाना संपूर्णनगर जनपद खीरी, पवन पुत्र जितेंद्र निवासी ग्राम अयोध्या नगर थाना हजारा जनपद पीलीभीत तथा दो बाल अपचारी समीर और सैफ उर्फ सैपली अंसारी उर्फ लाजो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस के द्वारा घटना में प्रयुक्त दो ट्रैक्टर को भी बरामद किया गया है।

खनन करने का विरोध करते समय मामूली बात को लेकर आरोपियों ने ट्रैक्टर चढाकर बेरहमी से कुचलकर किसान इंद्रजीत की थी निर्मम हत्या।

पीलीभीत के थाना हजारा क्षेत्र के ग्राम अशोकनगर की घटना।