गीदम के वीरांगना मासक देवी नाग शासकीय नवीन आदर्श महाविद्यालय जावंगा में एन.एन.एस. दिवस, स्वीप और नशामुक्ति सहित विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न।  

दंतेवाड़ा, 26 सितम्बर 2025 गीदम के वीरांगना मासक देवी नाग शासकीय नवीन आदर्श महाविद्यालय जावंगा में दिनांक 24 सितंबर 2025 को महाविद्यालय द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) दिवस, SVEEP (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी सहभागिता), एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता श्रीमान मूलचंद चोपड़ा जी, जिला दंतेवाड़ा उप निर्वाचन अधिकारी, विशिष्ट अतिथि श्रीमान टोप्पो जी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जिला दंतेवाड़ा, विशिष्ट अतिथि डॉ. दिनेश कुमार लहरी जी, सहायक प्राध्यापक दंतेश्वरी पीजी कॉलेज जिला दंतेवाड़ा एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप महाविद्यालयीन स्तर और नशामुक्ति कार्यक्रम जिला दंतेवाड़ा। कार्यक्रम की शुरुआत संगीत के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती आरती और मेहमानों के लिए स्वागत गीत गाकर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा कर रहे थे। कार्यक्रम के लिए सर्वप्रथम उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किए। इसके पश्चात् डॉ. दिनेश कुमार लहरी ने नशे की लत पर पीपीटी के माध्यम से शानदार व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ. लहरी ने स्वरचित गीत सुनाए वहीं देशभक्ति गीत पर डांस भी किए। डॉ. संजीव कुमार मांजरे ने स्वीप कैसे कार्य करते हैं? स्वीप का प्रमुख रूप से क्या उद्देश्य हैं? एनएसएस क्या है? विद्यार्थी इसे कैसे जीते हैं, उसे अपने रचना के माध्यम से संबोधित कर सबके बीच साझा किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान चोपड़ा जी ने स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के बारे में, उसके सिस्टेमेटिक प्रबंधन, व्यवस्था को सुचारू रूप से चुनावी प्रक्रिया की चुनौतियों और उसे सुचारू रूप से संचालन कर सफल बनाने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया। श्रीमान टोप्पो जी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के महत्व को स्वीप और नशामुक्ति कार्यक्रम के पर्सपेक्टिव से बात रखा। इस प्रकार, अतिथियों ने युवाओं से नशे से दूर रहने और लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। श्री सुरेश कुमार यादव जी ने एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेंद्र माहला जी का रायपुर में महत्वपूर्ण कार्यालयीन कार्य होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके, उनके स्थान पर एनएसएस के सह संयोजक श्रीमान सुरेश कुमार यादव ने महाविद्यालय में एनएसएस की उपलब्धियां गिनाए।

23 सितम्बर 2025 को महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने उपरोक्त कार्यक्रम पर कई जागरूकता एक्टिविटी का आयोजन कराए जिसमें मतदान की प्रक्रिया, महत्व, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता, बेस्ट सेल्फी, बेस्ट रील (स्वीप कार्यक्रम), पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे एनएसएस दिवस पर प्रथम एवं द्वितीय का प्रोत्साहन प्रमाण पत्र महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय, सहायक प्राध्यापक और विशिष्ट अतिथि के द्वारा दिया गया। और किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस, स्वीप और नशामुक्ति पर शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अतिथि, सहायक प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री तरुण साहू ने किया। कार्यक्रम का आभार व्यक्त डॉ. संजीव कुमार मांजरे ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा, सहायक प्राध्यापक श्रीमान सुशांत ठाकुर, श्रीमान सुरेश कुमार यादव, हरिशंकर साहू, लाटकर संतोष, संजय सेवता, पल्लवी भारती, मुकेश सार्वा, भागीरथी विभार, रोहित जैन, उत्तम साहू, एवम् महाविद्यालय के विद्यार्थी बढ़ चढ़कर शामिल हुए।