आबकारी विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी, तीन आरोपियों को पकड़कर भेजा जेल, 80 किलोग्राम लहर समेत 45 लीटर अवैध शराब बरामद

पीलीभीत। आयुक्त महोदय उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पीलीभीत एवं उप आबकारी आयुक्त बरेली प्रभार बरेली के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 मय आबकारी स्टाफ व थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना माधोटांडा अंतर्गत ग्राम सपहा, नवदिया सुखदासपुर, जमुनिया आदि के संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान मौके पर लगभग 80 किलोग्राम लहन नष्ट करते हुए 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई एवं 3 अभियोग पंजीकृत कर 3 अभियुक्तों को जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी महोदया कल्पना राजत, आबकारी निरीक्षक दीपक कुमार, आबकारी निरीक्षक अशूतोष तिवारी, आबकारी निरीक्षक मनीश कुमार, सी एल यादव, प्रधान आबकारी सिपाही देवदत यादव, फतेह सिंह, विनोद कुमार, महेश यादव, बीरेन्द्र कुमार यादव, अनिल कुमार थाना माधौटांडा पुलिस स्टाफ सहित मौजूद रहे।