हरदोई में चार घरों पर चोरों का धावा, दो घरों से नकदी-जेवरात चोरी, दो से खाली हाथ लौटे

हरदोई। बिलग्राम थाना क्षेत्र के जरौली शेरपुर गांव में मंगलवार रात चोरों ने एक साथ चार घरों को निशाना बनाया। चोरों ने गेट का ताला तोड़कर घरों में प्रवेश किया। इनमें से दो घरों से नकदी और जेवरात चोरी हुए, जबकि बाकी दो घरों में उन्हें कुछ नहीं मिला।
जानकारी के मुताबिक, शाहिद के घर से चोर लगभग 8 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण उठा ले गए। वहीं इश्तियाक के घर से भी जेवरात चोरी हुए। घटना के समय इश्तियाक की पत्नी छत पर सो रही थी। इसके अलावा अरसद और नायाब के बंद मकानों में भी चोर ताले तोड़कर घुसे, लेकिन वहां उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। दोनों घरों में बक्से और सामान खेत में बिखरे हुए मिले।
घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिन चार घरों में चोरी का प्रयास हुआ, उनमें से तीन मकान बंद थे और एक घर खुला था। दो घरों में चोरी की वारदात हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमों को लगाया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने रात की गश्त बढ़ाने की मांग की है।