विकास खंड बैतालपुर में 7000 पशुओं को लगा लम्पी का टीका एवं नि:शुल्क दवा वितरित

देवरिया। जनपद में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम मे लम्पी स्कीन डिजीज टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत विभिन्न गांवों में लम्पी रोग नियंत्रण हेतु डॉ दिग्विजय यादव एवं पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी के नेतृत्व में अभियान चलाकर 7000 पशुओं का टीकाकरण एवं 78 लम्पी संक्रमित पशुओं का उपचार किया जा चुका है। मंगलवार को ग्राम रनिहवां में पशुपालन विभाग की टीम ने शिविर लगाकर लम्पी संक्रमित पशुओं का उपचार कर नि:शुल्क दवा वितरित किया एवं 100 पशुओं को टीका लगाया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने शिविर में पशुपालकों को जागरूक किया कि इस समय बिमारी नियंत्रण में है परन्तु लम्पी संक्रमित पशुओं के घांव को ठीक होने में दो सप्ताह का समय लगता है। पशुओं को मच्छर,मक्खी व किलनी आदि से बचाव का समुचित उपाय जरूरी है अन्यथा घांव में कीड़े आदि पड़ने की संभावना रहती है और संक्रमण भी बढ़ जाती है। टीकाकरण अभियान में सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव के साथ पैरावेट सुनील कुमार,रजनीश यादव,धर्मेन्द्र यादव,अभिषेक मणि त्रिपाठी,पंकज मणि त्रिपाठी व आयुष कुमार श्रीवास्तव ने सहयोग किया।