शिक्षा, बिजली निजीकरण और मनरेगा जैसे ज्वलंत मुद्दों पर केंद्रित होगा मजदूर यूनियन का दो दिवसीय राज्य सम्मेलन

25 सितंबर को नेहरू पार्क में रैली को संबोधित करेंगे सांसद अमराराम सहित अनेक वामपंथी नेता

श्रीगंगानगर, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन द्वारा 25 और 26 सितंबर को श्रीगंगानगर में दो दिवसीय राज्य सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जो शिक्षा और बिजली के बढते निजीकरण, मनरेगा को साजिशपूर्ण ढंग से बंद करने और खेत मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा व अधिकारों से वंचित रखने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित होगा। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रामरतन बगड़िया, राज्य महासचिव व केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती दुर्गा स्वामी, जिलाध्यक्ष जीतसिंह, जिला उपाध्यक्ष वकीलसिंह, किसान सभा के नेता रिछपालसिंह, सीटू के नेता जगसीरसिंह और जनवादी महिला समिति की वरिष्ठ सदस्य गोमती देवी ने पंचायती धर्मशाला में आज आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन की शुरुआत 25 सितंबर को सुबह 11 बजे नेहरू पार्क में आम सभा और रैली से होगी, जिसमें माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य व सीकर सांसद कामरेड अमराराम, पोलित ब्यूरो सदस्य व पूर्व सांसद विजय राघवन, यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी. वेंकट, राष्ट्रीय सह सचिव कामरेड विक्रमसिंह और प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बगड़िया संबोधित करेंगे। रैली में क्रांतिकारी गीतों की प्रस्तुति होगी।

उसी दिन शाम 4 बजे रेलवे स्टेशन के सामने पंचायती धर्मशाला में खुले सत्र के साथ सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन होगा, जहां राज्य सचिव अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। रात को जन नाट्य मंच, हनुमानगढ़ की टीम इंकलाबी नाटक प्रस्तुत करेगी।

26 सितंबर को पंचायती धर्मशाला में सुबह और शाम के सांगठनिक सत्रों में खेत व ग्रामीण मजदूरों के लिए केंद्रीय कानून, मनरेगा में 200 दिन काम व 600 रुपये दैनिक मजदूरी, भूमिहीनों को जमीन व आवास, बिजली निजीकरण व स्मार्ट मीटर पर रोक, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार, शिक्षा निजीकरण बंद कर निःशुल्क शिक्षा और नशे की रोकथाम जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी और प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। रामरतन बगड़िया ने बताया कि सम्मेलन में 200 डेलिगेट हिस्सा लेंगे और इन मुद्दों पर संघर्ष व आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। सम्मेलन के आयोजन के लिए चंद्रभानु त्यागी, राज्य उपाध्यक्ष कामरेड एडवोकेट भूरामल स्वामी, जिला अध्यक्ष कामरेड जीत सिंह, कोषाध्यक्ष कामरेड वकील सिंह और जिला सचिव कामरेड पालाराम की समिति गठित की गई है।