100 बिस्तर कुरूद अस्पताल असुविधा से घिरा हुआ,

कुरूद:-एक ओर जहां मुख्यमंत्री द्वारा कुरूद क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्यो की सौगात दीया जा रहा है, वही दूसरी ओर घोषित सौ बिस्तर कुरूद के शासकीय अस्पताल में मरीजो को असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं,सुबह से ही लंबी लम्बी कतारों में लगकर मरीजो को पर्ची कटाने जद्दोजहद करना पड़ रहा है, पर्ची काटने के लिए सिर्फ एक काउंटर होने की वजह से बुजुर्गों को खासी तकलीफ उठाना पड़ रहा है। वही रात बेरात पहुचने पर ड्यूटी स्टॉप भी समय पर उपलब्ध नही होते हैं, बात करे तो कुरूद अस्पताल में पैथोलॉजी लैब होने के बावजूद अधिकतर टेस्ट बाहर के पैथोलॉजी लैब के लिखे जाते हैं, शासन के आदेश के बावजूद जेनेरिक दवाओं की जगह महंगी दवाये लिखने पर जोर दिया जाता है,सुविधाओं में जहां एक्स रे मशीन उपलब्ध है वही बीते दस दिनों से मरीजो को एक्सरे का फोटो खींचकर मोबाइल फोन पर दिया जा रहा है पूछने पर प्रिंटर खराब है एक्सरे करवाना है तो करवाओ मोबाईल पर ही फ़ोटो दिया जाएगा यह जवाब मिलता है, वही इस विषय पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हेमराज देवांगन से सवाल करने पर जवाब मिला कि दो तीन दिनों से खराब चल रहा है,उन्हें जानकारी देने पर की एक्सरे स्टाफ का कहना है सात आठ दिनों से खराब है बताया गया है तब उन्होंने कहा सुधरवाएँगे,वही ऑफिस में मौजूद एक व्यक्ति द्वारा जवाब दिया गया कि तकनीशियन बाहर से आते हैं कभी मुंबई से आते है तो समय लगेगा,इसी प्रकार ही अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन की बात करे तो माह में सिर्फ दो दिन ही सोनोग्राफी किया जाता है। अस्पताल में स्टाफ की कमी को नकारा नही जा सकता अब देखना यह है की अस्पताल का इलाज कब तक होगा।