फिरोजपुर के सभाकक्ष में राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत कार्मिक शाखा की हिंदी कार्यशाला का आयोजन

फिरोजपुर के सभाकक्ष में राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत कार्मिक शाखा की हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मंडल कार्यालय की कार्मिक शाखा में कार्यरत कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में बिजेन्?द्र कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी, फिरोजपुर एवं अंजली शर्मा, वरिष्?ठ अनुवादक ने व्?याख्?याता के रूप में कार्य किया । कार्यशाला में राजभाषा हिंदी संबंधित दिशानिर्देशों की जानकारी के साथ-साथ हिंदी को अपने सरकारी कामकाज का हिस्?सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा दैनिक सरकारी कामकाज हिंदी में करते समय आने वाली कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास किया गया।