झाँसी मंडल पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर वॉशेबल एप्रन को हटाकर नई गिट्टी रहित (ballast less) पटरी बिछाने का काम किया जाएगा, जिसमें काफी ट्रेन रद्द

उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी ) स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर वॉशेबल एप्रन को हटाकर नई गिट्टी रहित (ballast less) पटरी बिछाने का काम किया जाएगा। इस काम की वजह से 25 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक निम्नलिखित रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस कारण ट्रेनों का रद्दीकरण, आंशिक रद्दीकरण, मार्ग परिवर्तन और रेगुलेशन किया जाएगा जो निम्नानुसार होगा।

निरस्त की गई गाड़ियाँ

उक्त कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियां अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि से निम्नानुसार निरस्त रहेंगी।

गाड़ी संख्या 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-आगरा कैंट, (दैनिक) 26.11.2025 से 09.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 11902 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, (दैनिक) 25.11.2025 से 08.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-इटावा, (दैनिक) 25.11.2025 से 08.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 11904 इटावा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, (दैनिक) 26.11.2025 से 09.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 64616 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ललितपुर मेमू, (दैनिक) 25.11.2025 से 08.01.2026 रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 64615 ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेमू, (दैनिक) 25.11.2025 से 08.01.2026 रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 64618 ललितपुर-बीना मेमू, (दैनिक) 25.11.2025 से 08.01.2026 रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 64617 बीना-ललितपुर मेमू, (दैनिक) 25.11.2025 से 08.01.2026 रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 01821 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ललितपुर मेमू, (दैनिक) 25.11.2025 से 08.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 01822 ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेमू, (दैनिक) 26.11.2025 से 09.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 05073 बेंगलुरु सिटी-लालकुआं, (साप्ताहिक मंगलवार) 02.12.2025 से 06.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 05074 लालकुआं-बेंगलुरु सिटी, (साप्ताहिक शनिवार), 29.11.2025 से 03.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 07363 हुबली-योग नगरी ऋषिकेश, (साप्ताहिक सोमवार), 24.11.2025 से 05.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 07364 योग नगरी ऋषिकेश-हुबली, (साप्ताहिक गुरुवार) 27.11.2025 से 08.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 05559 रक्सौल-उधना, (साप्ताहिक शनिवार) 29.11.2025 से 03.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 05560 उधना-रक्सौल, (साप्ताहिक रविवार), 30.11.25 से 04.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 06597 यशवंतपुर-योग नगरी ऋषिकेश, (साप्ताहिक गुरुवार) 27.11.2025 से 01.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 06598 योग नगरी ऋषिकेश-यशवंतपुर, (साप्ताहिक शनिवार) 29.11.2025 से 03.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी (साप्ताहिक रविवार) 30.11.2025 से 04.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस, (साप्ताहिक सोमवार) 01.12.2025 से 05.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 07075 हैदराबाद-गोरखपुर, (साप्ताहिक शुक्रवार)28.11.2025 से 02.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 07076 गोरखपुर-हैदराबाद, (साप्ताहिक रविवार) 30.11.2025 से 04.01.2026 तक रद्द रहेगी।

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

वॉशेबल एप्रन निर्माण के कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियां अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा की तिथि को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

गाड़ी संख्या 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, दिनांक 28.11.2025 से 06.01.2026 तक बदले हुए मार्ग मथुरा-बयाना-सोगरिया -रूठियाई-बीना के रास्ते चलेगी

गाड़ी संख्या 22456 कालका-साईनगर शिरडी, दिनांक 27.11.2025 से 04.01.2026 तक बदले हुए मार्ग मथुरा-बयाना-सोगरिया -रूठियाई-बीना के रास्ते चलेगी

गाड़ी संख्या 12214 दिल्ली सराय रोहिल्ला-यशवंतपुर, दिनांक 01.12.2025 से 05.01.2026 तक बदले हुए मार्ग मथुरा-बयाना-सोगरिया -रूठियाई-बीना के रास्ते चलेगी

गाड़ी संख्या 12754 हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़, दिनांक 26.11.2025 से 07.01.2026 तक बदले हुए मार्ग मथुरा-बयाना-सोगरिया -रूठियाई-बीना के रास्ते चलेगी

गाड़ी संख्या 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी, दिनांक 24.11.2025 से 05.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग मथुरा-बयाना-सोगरिया -रूठियाई -बीना के रास्ते चलेगी

गाड़ी संख्या 20494 चंडीगढ़-मदुरै, दिनांक 28.11.2025 से 05.01.2026 तक बदले हुए मार्ग मथुरा-बयाना-सोगरिया -रूठियाई-बीना के रास्ते चलेगी

गाड़ी संख्या 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल, दिनांक 25.11.2025 से 06.01.2026 तक बदले हुए मार्ग मथुरा-बयाना-सोगरिया -रूठियाई-बीना के रास्ते चलेगीI

गाड़ी संख्या 16788 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-तिरुनेलवेली, दिनांक 27.11.2025 से 01.01.2026 तक बदले हुए मार्ग मथुरा-बयाना-सोगरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते चलेगी

गाड़ी संख्या 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, साप्ताहिक दिनांक 29.11.2025 से 03.01.2026 तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी l

गाड़ी संख्या 14320 बरेली-इंदौर साप्ताहिक दिनांक 26.11.2025 से 07.01.2026 तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी l

गाड़ी संख्या 12162 आगरा कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, दिनांक 29.11.2025 से 03.01.2026 तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी l

गाड़ी संख्या 22706 जम्मू तवी-तिरुपति, दिनांक 28.11.2025 से 02.01.2026 तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी l

गाड़ी संख्या 12752 जम्मू तवी-नांदेड़, दिनांक 30.11.2025 से 04.01.2026 तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगीl

गाड़ी संख्या 22408 हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर, दिनांक 25.11.2025 से 06.01.2026 तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी l

गाड़ी संख्या 11078 जम्मू तवी-पुणे, दिनांक 24.11.2025 से 07.01.2026 तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बिना के रास्ते चलेगी l

गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद, दिनांक 01.12.2025 से 05.01.2026 तक बदले हुए मार्ग कानपुर-इटावा-ग्वालियर-गुना के रास्ते चलेगी l

गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा, दिनांक 28.11.2025 से 02.01.2026 तक बदले हुए मार्ग कानपुर-इटावा -ग्वालियर-गुना के रास्ते चलेगी l

गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी, दिनांक 25.11.2025 से 08.01.2026 तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर, इटावा, कानपुर से चलेगी l

गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर, दिनांक 24.11.2025 से 07.01.2026 तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर, इटावा, कानपुर से चलेगी l

गाड़ी संख्या 04137 ग्वालियर-बरौनी, दिनांक 26.11.2025 से 07.01.2026 तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर, इटावा, गोविंदपुरी से चलेगी l

गाड़ी संख्या 04138 बरौनी-ग्वालियर, दिनांक 24.11.2025 से 05.01.2026 तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर, इटावा, गोविंदपुरी से चलेगीl

गाड़ी संख्या22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट, दिनांक 25.11.2025 से 06.01.2026 तक बदले हुए मार्ग ललितपुर, खजुराहो, महोबा से चलेगी l

गाड़ी संख्या 22130 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, दिनांक 26.11.2025 से 07.01.2026 तक बदले हुए मार्ग ललितपुर, खजुराहो, महोबा से चलेगी l

गाड़ी संख्या 04155 सूबेदारगंज-उधना, दिनांक 01.12.2025 से 05.01.2026 तक बदले हुए मार्ग सूबेदारगंज, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, इटारसी से चलेगीl

गाड़ी संख्या 04156 उधना-सूबेदारगंज, दिनांक 25.11.2025 से 06.01.2026 तक बदले हुए मार्ग सूबेदारगंज, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, इटारसी से चलेगीl

गाड़ी संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार, दिनांक 29.11.2025 से 03.01.2026 तक बदले हुए मार्ग प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, कटनी मुड़वारा, बीना से चलेगीl

गाड़ी संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल, दिनांक 25.11.2025 से 06.01.2026 तक बदले हुए मार्ग प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, कटनी मुड़वारा, बीना से चलेगीl

गाड़ी संख्या 06529 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल-गोमतीनगर, दिनांक 24.11.2025 से 05.01.2026 तक बदले हुए मार्ग गोविंदपुरी, भीमसेन, सतना, इटारसी से चलेगी l

गाड़ी संख्या 06530 गोमतीनगर-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, दिनांक 28.11.2025 से 02.01.2026 तक बदले हुए मार्ग गोविंदपुरी, भीमसेन, सतना, इटारसी से चलेगी l

गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन

गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर, 25.11.2025 से 08.01.2026 तक आगरा कैंट से शुरू होगी।

गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर-खजुराहो, 23.11.2025 से 06.01.2026 तक आगरा कैंट तक संचालित की जाएगी।

गाड़ी संख्या 12279 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-नई दिल्ली, 25.11.2025 से 08.01.2026 तक ग्वालियर से शुरू होगी।

गाड़ी संख्या 12280 नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, 25.11.2025 से 08.01.2026 तक ग्वालियर तक संचालित की जाएगी ।

गाड़ियों का रेग्युलेशन

गाड़ी संख्या 22196 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, मंगलवार और बुधवार को 25 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक उत्तर मध्य रेलवे पर 90 मिनट विलंब से चलेगी।

गाड़ी संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, शनिवार को 29 नवंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक उत्तर मध्य रेलवे पर 90 मिनट विलम्बित की जाएगी।