कॉंग्रेस ने रामा देवी चौराहे पर वोट चोर गद्दी छोड़ का बैनर लगाकर कराए राहगीरों से हस्ताक्षर

महेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट

कानपुर। जिला कॉंग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण ने वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत महाराजपुर विधानसभा के रामा देवी चौराहे से की जिसमें बैनर लगाकर राहगीरों से हस्ताक्षर कराए गए
15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले देशव्यापी वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का श्रीगणेश नगर ग्रामीण कॉंग्रेस ने बुधवार को महाराजपुर विधानसभा मे रामा देवी चौराहे से किया गया। जिसमें कॉंग्रेस जनों के अलावा बड़ी संख्या में राहगीरों ने हस्ताक्षर करके अपना समर्थन दिया।
जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि य़ह अभियान कानपुर नगर ग्रामीण कॉंग्रेस पांचों विधानसभा मे चारो तहसील में और दस ब्लॉक और 35 वार्डों मे चलाएगी, इस अभियान के माध्यम से कॉंग्रेस आम जनमानस तक राहुल गाँधी के नारे को पहुंचाकर वोट चोरी के विरुद्ध जनता को जागरूक करेगी
संयोजक आनंद मेहरोत्रा ने कहा कि लोकतन्त्र मे अपने वोट की रक्षा करना हम सबका परम दायित्व है, राहुल गांधी ने वोट चोरी के माध्यम से सरकार बनाने वालों को बेनक़ाब किया है अब हम लोगों को राहुल जी का संदेश जन जन तक पहुंचाना है और जनता को जागरूक करना है।
हस्ताक्षर अभियान के दौरान रामा देवी चौराहे से निकल रहे छात्रों और महिलाओं ने बड़ी संख्या में रुक कर अपने हस्ताक्षर किए और राहुल गाँधी का समर्थन करने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनुग्रह प्रताप सिंह,सुनील राजदान, बाबु राम सोनकर, सतीश दीक्षित,अतहर नईम,दिनेश शुक्ला,नरेश शर्मा,रामगोपाल उत्तम, अंकित कन्नौजिया,धर्मराज सिंह चौहान,देवी प्रसाद निषाद, सुशील सोनी,अनिकेत मिश्रा,राजू कश्यप, डॉ आर के सिंह, केशव बाजपेई,प्रदीप बाजपेई, एजाज राशिद, अयान खान,राजेंद्र बाल्मीकि, विजय गुप्ता, गुड्डू पाल,अभिषेक दीक्षित,पूनम तिवारी, रजनी आदि लोग मौजूद रहे।