जोधपुर सिटी स्टेशन से हुई शुरुआत, डीआरएम ने स्वच्छता रैली को दिखाई हरी झंडी

रेलवे स्टेशन को जनता के अनुरूप स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य डीआरएम त्रिपाठी

रेलवे:स्वच्छता ही सेवा स्वछोत्सव 2025 का शुभारंभ

जोधपुर सिटी स्टेशन से हुई शुरुआत, डीआरएम ने स्वच्छता रैली को दिखाई हरी झंडी

मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ली गई स्वच्छता की शपथ

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल में स्वच्छता ही सेवा स्वछोत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके स्वच्छता संकल्प को साकार करने हेतु प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। स्वच्छता में लगातार अग्रणी जोधपुर मंडल, भारतीय रेलवे पर उत्कृष्ट कार्य के लिए पहचाना जाता है।

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के निर्देशन में प्रारंभ हुए इस पखवाड़े के तहत जोधपुर सिटी स्टेशन पर स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। डीआरएम त्रिपाठी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा रेलकर्मियों एवं यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा स्टेशन को जनता के अनुरूप स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। यह जिम्मेदारी हम सबकी है कि जिस स्टेशन पर हम कार्य करते हैं, उसे हमेशा स्वच्छ बनाए रखें।

इस अवसर पर स्टेशन परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों, रेल यात्रियों तथा विभिन्न स्टाफ के साथ मंडल रेल प्रबंधक ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्काउट एवं गाइड के दल ने कर्मचारियों व यात्रियों के साथ कदमताल करते हुए स्वच्छता संकल्प रैली निकाली।

इन स्टेशनों पर हुआ स्वच्छता अभियान का आगाज

उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर रेल मंडल सिटी स्टेशन सहित मंडल के नागौर, बाड़मेर, भगत की कोठी, तथा करेज डिपो और मेड़ता रोड डेमो शेड कार्यालयों और स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। उल्लेखनीय है कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। यात्रियों में जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी।कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई/एनएचएम) जोगेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी एवं स्काउट-गाइड उपस्थित रहे।