भारतीय किसान यूनियन भानु ने ट्रेक्टर मार्च निकालकर किया जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव।


भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन ने रोड पर ट्रैक्टर मार्च करते हुए किसने की विभिन्न समस्याओं को लेकरजिलाधिकारी कार्यालय का घिराव किया
जिला अध्यक्ष भजनलाल किरोधी ने प्रशासन को अवगत कराते हुए कहां की किसानों की समस्याओं के लिए लगातार हम पूर्व में ज्ञापन मांग पत्र जिलाधिकारी महोदय को दे चुके हैं लेकिन उन पर समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ किसानों में प्रशासन के विरुद्ध रोष ब्याप्त है किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई बिजली पानी की समस्या वन विभाग की समस्या आवारा पशुओं की समस्या जंगली जानवरों के द्वारा मारे गए किसानों की मुआवजे की मांग गन्ना किसानों के बकाया मूल छोटे गन्ना किसानों को समय से पर्ची उपलब्ध कराए जाने के संबंध में किस तहसील प्रशासन के लापरवाही के चलते आमजन को फर्द खतौनी में अंश गलत करने 60 साल विधवा पेंशन मुख्यमंत्री आवास प्रधानमंत्री आवास में विकास विभागों का भ्रष्टाचार पुलिस द्वारा भोले भले भले जनता को परेशान करने के संबंध में यातायात पुलिस के सताए जाने के संबंध में दर्जनों मागो को लेकर 13 सूत्री ज्ञापन मांग पत्र जिला अधिकारी पीलीभीत को दिया गया प्रदेश संगठन मंत्री शिवचरण लाल वर्मा मंडल अध्यक्ष लाल मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता तहसील अध्यक्ष पीलीभीत नंदकिशोर राठौर किसान नेता संचित दीक्षित योगेश अवस्थी ओमप्रकाश राजपूत नन्हे सिंह राठौर हरचरण लाल राठौर सुखलाल गंगवार कुंज बिहारी गंगवार राम प्रसाद वर्मा नरेंद्र राठौड़ प्रदीप तुलाराम गंगवार रामावतार मौर्य मीडिया प्रभारी सबलू खान मीनू भाई बरकती जिला उपाध्यक्ष विनोद भारती जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष निसार शाह सचिन गंगवार राम गोपाल प्रजापति बालमुकुंद माखनलाल भारती रघुवर सिंह प्रजापति दौलत राम प्रजापति हृदय राम वर्मासियाराम गंगवार डालचंद मौर्य चमेली देवी कलावती धर्मावती मुन्नी देवी सुनीता देवी रिंकी देवी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण आंदोलन में उपस्थित रहे।