न्यूरानपुर श्री रामलीला मेले में पहुंचे अभिनेता अली खान

पीलीभीत में नाथ संप्रदाय के प्रसिद्ध मठ न्यूरानपुर मुड़िया मे आठवें दिन हुए भव्य कार्यक्रम में सिने जगत से आए हुए फिल्मी कलाकार अली खांन ने मंच पर आकर दर्शकों की हौसला अफजाई की युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ लग गई
अली खांन ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रामलीला से ही की थी वह बिहार राज्य के मूल निवासी हैं 200 से अधिक सफल फिल्में दी है उन्होंने अपने जीवन मे
इसके अलावा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में आए हुए सभी राष्ट्रीय कवियों ने राष्ट्र भावना,हास्य रस, व्यंग रस, वीर रस से भरी हुई कविताएं सुना कर रामलीला प्रांगण में बैठे दर्शकों का मन मोह लिया
इस बीच मेला प्रांगण में मुख्य अतिथि मझोला नगर पंचायत अध्यक्ष निशांत प्रताप सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर बरेली से प्रधानाचार्य ठाकुर रवि शरण सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया
कार्यक्रम में जनपद के कोने-कोने से है जनप्रतिनिधियों में श्रीमती रेनू राज जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 34, जिला पंचायत प्रतिनिधि श्री नितिन पाठक वार्ड नंबर 32, सरकारी गन्ना विकास समिति अध्यक्ष राजेश सिंह उर्फ बबलू भैया, एडवोकेट रमेश गुप्ता, डायरेक्टर चीनी मिल संघ लखनऊ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अटल सिंह जायसवाल, देउरिया प्रधान अजय सिंह, श्री कुलदीप सिंह,कल्याण सिंह समेत सम्मनित जनता ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।