केंद्रीय राज्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर दूसरे दिन बाढ़ पीड़ितों से मिलने टियूलिया हीरापुर दुही पहुंचे

अपने पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर आए पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने जहां प्रथम दिन शारदा किनारे कटान वाले गांव में बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर निदान कराने को अधिकारियों को निर्देश दिए वहीं दूसरे दिन बीसलपुर विधानसभा के ग्राम हीरापुर दुही अर्जुनपुर में बाढ़ पीड़ितों के बाढ़ शिविर कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद का बीसलपुर में किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने तमाम क्षेत्र के प्रधानों जनप्रतिनिधियों के साथ स्वागत किया हीरापुर दुही में देवहा नदी के कटान का श्री जितिन प्रसाद ने निरीक्षण किया हीरापुर दुही में बाढ़ राहत शिविर में आए बाड़ पीड़ितों को उनकी समस्याओं को सुनते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने कहा की देवहा नदी के किनारे गांव में ऐसी व्यवस्था बाढ़ खंड सिंचाई खंड एवं राजस्व विभाग विकासखंड के अधिकारी करें जिससे कि हर वर्ष बाड़ से होने वाली हानि
को रोका जा सके हीरापुर दुही में बाढ़ पीड़ितों ने अर्जुनपुर से दुही दुही से महुआ तक सड़क के नवीनीकरण कराने के लिए समस्या रखी जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने निर्माण खंड के अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव बनवाकर सड़क स्वीकृत कराकर बनवाने को आदेश दिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को फसलों के खराब होने का जल्द सर्वे कराकर 15 दिन के अंदर मुआवजा देने को निर्देश दिए श्री जितिन प्रसाद ने हीरापुर दुही में कार्यकर्ताओं द्वारा भेंट किए गए शंख को मंच से बजाकर शंख की धुन से सभी को चकित कर दिया हीरापुर दुही में सुरेश कुमार मनीष कुमार राम प्रताप गंगवार प्रधान धर्मेंद्र गंगवार रमेश गंगवार राम प्रसाद संजय एडवोकेट यशपाल सिंह प्रमोद कुमार ने बाढ़ की समस्याएं बताईं जिन गांवों में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण रह गया उन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नियमानुसार सभी को बाढ़ सामग्री वितरण करने को तहसीलदार को निर्देश दिए ग्राम ट्यूलिया में बाढ़ क्षेत्र में निरीक्षण कर जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत कराने की मांग रखी एवं बाढ़ से संबंधित समस्याएं बताईं जिस पर अधिकारियों को श्री जितिन प्रसाद ने निर्देश देकर समाधान करने काे कहा ग्राम पुरैना में ग्रामीणों द्वारा अपनीपुरानी समस्या के समाधान न होने के कारण अपनी आपत्ति बताई जिस पर किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने पुरैना पहुंचकर वहां के हरीश गंगवार सहित पूरे गांव के लोगों से वार्ता कर श्री जितिन प्रसाद से पुरैना गांव में भ्रमण कराकर उनकी समस्या का ज्ञापन लेकर वार्ता कराई जिसमें गन्ना किसानाे को बजाज फैक्ट्री से भुगतान कराने आवारा पशुओं को पकड़वाने गांव में नेटवर्क ना आने की समस्या को बताया जिस पर अभिलंब अधिकारी को निर्देश देकर समाधान करने को कहा पीलीभीत नाव कूड में पहुंचे श्री जितिन प्रसाद ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना जिसमें बिजली एवं देवहा नदी से पांच घराे के कटान गांव की सड़क खराब होने की समस्या बताई जिसको बाढ़ सिंचाई एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों से समाधान करने के निर्देश दिए ग्राम बेहरी में देवहा नदी का कटान रोकने को तदबंध बनवाने वहां पर गौशाला स्थापित कराने एवं गांव में कई लोगों के आवास न बनने की समस्या को खंड विकास अधिकारी सहित सभी अधिकारियो को निर्देश दिए अपर जिला अधिकारी राजस्व वित्त को सभी समस्याओं के समाधान करवाने को निगरानी करने को कहा नावकुड़ में बालमुकुंद लालाराम वेहरी में ग्राम प्रधान एवं नत्थूलाल ने समस्याएं रखी श्री जितिन प्रसाद के भ्रमण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा जिला उपाध्यक्ष गोकुल प्रसाद मौर्य जिला महामंत्री लेखराज भारती उपाध्यक्ष रेखा सिंह परिहार ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा मंडल अध्यक्ष अनीता कश्यप मंडल अध्यक्ष महेंद्र राजपूत अभिषेक सिंह गोल्डी मंत्री आयुष मिश्रा कमलेश गंगवार बरखेड़ा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक शर्मा बीसलपुर सदस्य जिला पंचायत शिव स्वरुप गंगवार मंडल अध्यक्ष हजारीलाल वर्मा मंडल अध्यक्ष बृजेश शुक्ला मंडल अध्यक्ष संजीव मौर्य रजनीश गंगवार सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समर्थन श्री जितिन प्रसाद के भ्रमण कार्यक्रम में साथ रहे कार्यक्रमों का संचालन किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने किया