हरदोई में मौसा के भाई ने भतीजे की चाकू मारकर की हत्या, जमीनी रंजिश बताई जा रही वजह, लुधियाना से आज ही वापस आया था

हरदोई। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के समथरी गांव में रविवार की शाम चौंकाने वाली वारदात हुई, जहां मौसा के भाई ने सरेशाम अपने भतीजे पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, समथरी निवासी 30 वर्षीय अतुल सिंह पुत्र कमलेश सिंह लुधियाना में नौकरी करता था और रविवार सुबह ही घर आया था। शाम को उसके बड़े भाई आशुतोष सिंह के बच्चे तपस्या और रेशू पड़ोस में रह रही चचेरी बुआ के घर जा रहे थे। रास्ते में मौसा अशोक सिंह का भाई अमरीश सिंह खड़ा था, जिसने बच्चों को धमकाया और गाली-गलौज की। बच्चों ने घर आकर घटना की जानकारी दी तो आशुतोष, उसकी पत्नी सीमा और अतुल मौके पर पहुंचे और अमरीश से पूछताछ करने लगे। तभी अमरीश ने अचानक चाकू निकालकर अतुल के सीने पर वार कर दिया और भाग निकला। परिजन आनन-फानन में अतुल को मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि हत्या की जड़ मौसी दुर्गा की 5 बीघा जमीन है, जिस पर कब्जे को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में पहले भी गोलीकांड हो चुका था। अतुल की हत्या भी उसी विवाद का नतीजा बताई जा रही है।
सीओ हरियावां अजीत चौहान ने बताया कि पारिवारिक रंजिश के चलते अमरीश सिंह ने चाकू से हमला किया। जिसमें अतुल की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।