महाराजा लक्की शाह बंजारा की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में हंसपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर।

*महाराजा लक्की शाह बंजारा की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में हंसपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर,सपा पर जमकर साधा निशाना,बोले जहां जहां अखिलेश जी गए वहां बनी भाजपा सरकार*


*संवाददाता रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*


जलेसर/एटा:

उत्तर प्रदेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर आज महाराजा लख्खी शाह बंजारा की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने एटा पहुंचे जहां उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की इस दौरान उन्होंने सपा,बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।उन्होंने इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है।पंचायती राज मंत्री ओ पी सिंह इस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि वह आज एटा के हंसपुर में महाराजा लख्खी शाह बंजारा की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे है और जन सभा को भी संबोधित करेंगे।उन्होंने कहा कि इस समय कानून का राज है साढ़े आठ साल बीत चुके हैं कही कोई दंगा फसाद नहीं हुआ है ।एक दो जगह कोई छिटपुट घटना घटित हुई है।तो पुलिस ने चौबीस घंटे के अन्दर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का कार्य किया है।और जो केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं है,वह जनता तक पहुंच रही है चाहे वह किसान सम्मान निधि हो ,या आयुष्मान भारत योजना लोग लेकर जा रहे है इलाज ले रहे है अभी जीरो पावर्टी योजना बनी है उसके तहत पंद्रह लाख परिवारों आवास,पेंशन,आयुष्मान कार्ड,राशन कार्ड ,साल भर में सवा लाख रुपए दे करके रोजगार मुहैया कराने का काम किया जा रहा है।अखिलेश जी के भाजपा जाएगी तब खुशहाली आएगी इस बयान पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा पांच साल अखिलेश जी जब मुख्यमंत्री थे तब इतना विकास किया कि एक भी बंजारा को टिकट नहीं दिए पॉलिटिकल पावर इज द मास्टर की है जो वो अपने पास रख लिया पावर दिया होता प्रजापति को पावर दिया होता पाल समाज को ।अखिलेश के बयान राजभर के बिहार जाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि जहां जाए राधा रानी वहां पड़े पात पर पानी अखिलेश जी गए मध्यप्रदेश वहां भाजपा को जीता कर आए ,दिल्ली गए वहां भी भाजपा को जीता कर आए और अब बिहार गए हैं वहां भी भाजपा को जीता कर आयेंगे देख लीजिएगा रिजल्ट सामने आएगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर हुए लाठी चार्ज की घटना को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा बच्चों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए पुलिस ने जांच की है जो छात्रों की मांग थी उसको मान लिया गया है।सरकार ने उस विद्यालय को एल एल बी का दर्जा दे दिया गया है , ए वी पी छात्रों की मांग थी मंत्री जी माफी मांगेंगे उस पर उन्होंने किस बात की माफी ये सपा के लोग प्रचार कर रहे हैं ए वी पी छात्र संघ भाजपा का ही छात्र संगठन है ये लोग जो हल्ला कर रहे है ये सपा और कांग्रेस के लोग है ये b टीम है विपक्ष द्वारा भाजपा को वोट चोर कहे जाने के मामले पर कहा कि सबसे पहले कांग्रेस ने वोट चोरी किया है आजादी के बाद चौदह लोग नामित हुए प्रधानीमंत्री के वोट के लिए यही लोग चयन करेंगे तीन लोग खड़े हुए पंडित जवाहर लाल नेहरू,सरदार बल्लभ भाई पटेल मोहम्मद अली जिन्ना एक वोट पाए पंडित जवाहर लाल नेहरू ग्यारह बोट पाए सरदार भाई पटेल वोट की चोरी हो गई की नहीं हो गई ।बाबा सहाब भीमराव अम्बेडकर जी चुनाव लड़े महाराष्ट्र पचहत्र हजार की वोट चोरी करके उन्हें हरवाया बनारस में गंगा जी में मत पेटी मिली मत पेटी गंगा जी में ले जा करके डाल दिए रख दिए गिनती में ।सपा सरकार में नाई, पाल,केवट निषाद,बंजारा,समाज जैसे लोगों को प्रधानी का चुनाव हरवा दिया जाता था।अब ये अपनी निराशा और हताशा जाहिर कर रहे हैं।

पी डी ए गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि चार इनकी सरकार थी एक भी टिकट दिए बंजारा को चार बार 20 प्रतिशत वोट देकर सरकार बनवाया कभी अखिलेश यादव की जवान पर आया कि एक बार मुसलमान को ही मुख्यमंत्री बनाते हैं कभी उन्होंने राजभर को कैबिनेट में दर्जा दिया है इन छोटी छोटी जातियों के बारे में कौन सोचेगा।


रिपोर्ट : रमेश जादौन एटा।