बीसलपुर के पुरैना में बाढ़ ने मचाई तबाही मुर्गी फार्म में घुसा पानी, गिरा गरीब का खपरैल पड़ा घर।

पुरैना गांव में देवहा नदी ने मचाई तबाही।
बीसलपुर के पुरैना गांव में देवहा नदी में आई बाढ़ ने गांव में भारी तबाही मचाई है जहां ग्रामीणों की धान व गन्ने की फसलों को भारी नुक़सान हुआ है तो वहीं पूर्व प्रधान देवेंद्र गंगवार के मुर्गी फार्म में बाढ का पानी घुसने से भारी नुक़सान हुआ है मुर्गी फार्म में लगभग सात हजार बच्चों को गांव वालों की मदद से निकालते समय करीब दो हजार बच्चे मर गए ग्रामीणों ने ट्रेक्टर ट्राली में भरकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
वहीं गांव निवासी 55 वर्षीय वृद्ध नन्हे लाल वर्मा दोपहर के समय अपने घर से बाहर बैठे हुए थे तभी उनका मकान भरभरा कर गिर गया तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा कि खपरैल पड़ा हुआ मकान गिर गया है उसमें रखा सारा सामान दब गया है किसी तरह खाने पीने का राशन हटाकर दूसरी जगह रखा भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।