बाढ़ पीड़ितों को तत्काल हर संभव मदद उपलब्ध कराने के केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने अधिकारियों को दिए निर्देश।

पीलीभीत में बाढ़ पीड़तों को तत्काल हर संभव मदद काे पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद ने अधिकारियों को दिए निर्देश

किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल ने कहा कि जनपद पीलीभीत में शारदा देवहा नदी मे डामों से छोड़े गए पानी एवं अत्यधिक बारिश से हम सब के सामने जलभराव की स्थिति बनी हुई है पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद जी बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश देकर संगठन के लोगों जनप्रतिनिधियों सहित सभी से संवाद स्थापित कर बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए लगातार सक्रिय हैं पहाड़ पर अत्यधिक बारिश होने के बावजूद भी श्री जितिन प्रसाद ने डामो से समय अंतराल में पानी छोड़ने काे संबंधित उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं जिससे जनपद पीलीभीत शाहजहांपुर में बाढ़ की स्थिति कंट्रोल रहे और डामो को भी कोई नुकसान ना हो इसी बाढ़ नियंत्रण की रणनीति के तहत अभी तक नदियों का पानी कुछ स्थानों पर छोड़कर आबादी में नहीं पहुंचा है हम सब गांव में शहरों में जो जल भराव से परेशानी उठा रहे हैं वह हम लोगों के पीलीभीत क्षेत्र में हो रही भयंकर बारिश से उत्पन्न हुई है यदि पहाड़ों से लेकर पीलीभीत में बारिश रुक जाती है या काम होगी तो निश्चित तौर से बाढ़ की स्थिति पर हम लोग सभी के सहयोग से जल्द नियंत्रण पाएंगे पीलीभीत शाहजहांपुर में नदी किनारे गांव में रहने वाले सभी को प्रशासन सतर्क कर सहयोग कर रहा है सदर तहसील के चंदोई और नावकूड़ के मध्य सड़क पर पानी बहने से रास्ता बंद किया गया है एसडीएम सदर सहित सभी अधिकारियों ने चंदाेई में भोजन के पैकेट तैयार कराकर भोजन आदि सामग्री वितरण कराई है नावकूड़ बेहरी खेड़ा गांव का भिखारीपुर मझोला न्यूरिया तरफ से पीलीभीत आने के लिए रास्ता खुला है पूरनपुर में चंदिया हजारा शास्त्री नगर मे शारदा नदी का आबादी क्षेत्र में पानी आ जाने से वहां पर एसडीऍम आदि ने सभी को सुरक्षित कर भोजन वितरण कराया कलीनगर तहसील में आबादी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति सामान्य है एसडीऍम ने भोजन के पैकेट वितरण कराए हैं माधो टांडा पीलीभीत मार्ग पर निर्माणाधीन पुलियों के पास जल भराव से रास्ता बंद हो गया है इस क्षेत्र के लोग ग्रामीण सड़कों से आवागमन कर रहे हैं अमरिया तहसील के जोशी कॉलोनी रानी कालोनी भरा पचपेड़ा में बाढ़ का पानी आ जाने से आवागमन प्रभावित हुआ है एसडीएम कलीनगर सहित अन्य अधिकारियो ने समाज के लोगों के सहयोग से संगत लगाकर भोजन सहित अन्य आवश्यक सामग्री बाढ़ प्रभाविताे को उपलब्ध कराई हैं तहसील बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम दुवहा अहिरवाड़ा टिऊलिया मे देवहा नदी की बाढ़ से आवागमन प्रभावित हुआ है जिस पर तहसील प्रशासन के अधिकारी संपर्क बनाए हुए हैं जगतपुर शीतलपुर मे खन्नोत नदी की बाढ़ से श्री सिद्ध बाबा तरफ आने-जाने की सड़क पुलिया के पास कट गई है जिसे जल्द सही कराने को टाइगर रिजर्व के अधिकारियों तहसील प्रशासन से आग्रह किया है मेरा बीसलपुर तहसील क्षेत्र के देवहा नदी किनारे के सटे गांव के अपने सभी जनों से विशेष आग्रह है कि लगातार भयंकर बारिश एवं देवहा नदी में बार-बार छोड़े जा रहे डाम से पानी का उतार हमारे बीसलपुर से लेकर शाहजहांपुर तक ज्यादा ठहरता है जिस पर हम सबको विशेष सावधान रहना है नदियों किनारे अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र में कई दिनों से हम साथियों के साथ अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर स्वयं पहुंच रहे हैं श्री जितिन प्रसाद जी के निर्देशानुसार अधिकारियों ने मोटर वोट नाविक नावो खाद्य सामग्री आदि अति आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैँ जनपद पीलीभीत के भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह ने जनपद के सभी भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को भी बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद को कहा है जनपद पीलीभीत के अन्य सभी जनप्रतिनिधि समाजसेवी भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हर संभव सहयोग के लिए सक्रिय हैं दैवीय आपदा में सभी का सहयोग ही पीड़ितों को राहत देता है यही हम सब की जिम्मेदारी हैपीलीभीत में बाढ़ पीड़तों को तत्काल हर संभव मदद काे पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद ने अधिकारियों को दिए निर्देश

किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल ने कहा कि जनपद पीलीभीत में शारदा देवहा नदी मे डामों से छोड़े गए पानी एवं अत्यधिक बारिश से हम सब के सामने जलभराव की स्थिति बनी हुई है पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद जी बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश देकर संगठन के लोगों जनप्रतिनिधियों सहित सभी से संवाद स्थापित कर बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए लगातार सक्रिय हैं पहाड़ पर अत्यधिक बारिश होने के बावजूद भी श्री जितिन प्रसाद ने डामो से समय अंतराल में पानी छोड़ने काे संबंधित उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं जिससे जनपद पीलीभीत शाहजहांपुर में बाढ़ की स्थिति कंट्रोल रहे और डामो को भी कोई नुकसान ना हो इसी बाढ़ नियंत्रण की रणनीति के तहत अभी तक नदियों का पानी कुछ स्थानों पर छोड़कर आबादी में नहीं पहुंचा है हम सब गांव में शहरों में जो जल भराव से परेशानी उठा रहे हैं वह हम लोगों के पीलीभीत क्षेत्र में हो रही भयंकर बारिश से उत्पन्न हुई है यदि पहाड़ों से लेकर पीलीभीत में बारिश रुक जाती है या काम होगी तो निश्चित तौर से बाढ़ की स्थिति पर हम लोग सभी के सहयोग से जल्द नियंत्रण पाएंगे पीलीभीत शाहजहांपुर में नदी किनारे गांव में रहने वाले सभी को प्रशासन सतर्क कर सहयोग कर रहा है सदर तहसील के चंदोई और नावकूड़ के मध्य सड़क पर पानी बहने से रास्ता बंद किया गया है एसडीएम सदर सहित सभी अधिकारियों ने चंदाेई में भोजन के पैकेट तैयार कराकर भोजन आदि सामग्री वितरण कराई है नावकूड़ बेहरी खेड़ा गांव का भिखारीपुर मझोला न्यूरिया तरफ से पीलीभीत आने के लिए रास्ता खुला है पूरनपुर में चंदिया हजारा शास्त्री नगर मे शारदा नदी का आबादी क्षेत्र में पानी आ जाने से वहां पर एसडीऍम आदि ने सभी को सुरक्षित कर भोजन वितरण कराया कलीनगर तहसील में आबादी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति सामान्य है एसडीऍम ने भोजन के पैकेट वितरण कराए हैं माधो टांडा पीलीभीत मार्ग पर निर्माणाधीन पुलियों के पास जल भराव से रास्ता बंद हो गया है इस क्षेत्र के लोग ग्रामीण सड़कों से आवागमन कर रहे हैं अमरिया तहसील के जोशी कॉलोनी रानी कालोनी भरा पचपेड़ा में बाढ़ का पानी आ जाने से आवागमन प्रभावित हुआ है एसडीएम कलीनगर सहित अन्य अधिकारियो ने समाज के लोगों के सहयोग से संगत लगाकर भोजन सहित अन्य आवश्यक सामग्री बाढ़ प्रभाविताे को उपलब्ध कराई हैं तहसील बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम दुवहा अहिरवाड़ा टिऊलिया मे देवहा नदी की बाढ़ से आवागमन प्रभावित हुआ है जिस पर तहसील प्रशासन के अधिकारी संपर्क बनाए हुए हैं जगतपुर शीतलपुर मे खन्नोत नदी की बाढ़ से श्री सिद्ध बाबा तरफ आने-जाने की सड़क पुलिया के पास कट गई है जिसे जल्द सही कराने को टाइगर रिजर्व के अधिकारियों तहसील प्रशासन से आग्रह किया है मेरा बीसलपुर तहसील क्षेत्र के देवहा नदी किनारे के सटे गांव के अपने सभी जनों से विशेष आग्रह है कि लगातार भयंकर बारिश एवं देवहा नदी में बार-बार छोड़े जा रहे डाम से पानी का उतार हमारे बीसलपुर से लेकर शाहजहांपुर तक ज्यादा ठहरता है जिस पर हम सबको विशेष सावधान रहना है नदियों किनारे अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र में कई दिनों से हम साथियों के साथ अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर स्वयं पहुंच रहे हैं श्री जितिन प्रसाद जी के निर्देशानुसार अधिकारियों ने मोटर वोट नाविक नावो खाद्य सामग्री आदि अति आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैँ जनपद पीलीभीत के भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह ने जनपद के सभी भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को भी बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद को कहा है जनपद पीलीभीत के अन्य सभी जनप्रतिनिधि समाजसेवी भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हर संभव सहयोग के लिए सक्रिय हैं दैवीय आपदा में सभी का सहयोग ही पीड़ितों को राहत देता है यही हम सब की जिम्मेदारी है।