एसईसीएल चरचा कॉलरी से अवैध लोहा की चोरी पर चरचा पुलिस ने की कार्रवाई

कोरिया। एसईसीएल चरचा कॉलरी क्षेत्र में सोमवार की रात अवैध तरीके से भारी मात्रा में लोहा ले जाया जा रहा था। सतर्कता दिखाते हुए एसईसीएल के कर्मचारियों ने वाहन को पकड़ लिया और उसे चर्चा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद मंगलवार की देर शाम पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद मामले में कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को एसईसीएल चरचा कॉलरी के सुरक्षा कर्मचारियों ने एक वाहन को रोका, जिसमें भारी मात्रा में लोहा भरा हुआ था। वाहन चालक से जब पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। शक गहराने पर वाहन को तुरंत रोककर थाना चर्चा को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन सहित अवैध लोहा जब्त कर लिया। सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन पर अलग-अलग स्तर से दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन चूंकि मामला सीधे एसईसीएल कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सौंपा गया था, इसलिए थाना चरचा को कार्रवाई करनी पड़ी। देर शाम पुलिस ने जब्ती की कार्यवाही पूरी कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चिरमिरी क्षेत्र में कबाड़ कारोबारियों का एक गैंग सक्रिय है, जो लंबे समय से एसईसीएल कॉलरी क्षेत्र से अवैध तरीके से लोहा और अन्य सामान चोरी कर ले जा रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात पकड़ा गया वाहन भी चिरमिरी के एक पुराने कबाड़ी के लिए लोहा ले जा रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अवैध कबाड़ कारोबार से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए प्रशासन से मांग की है कि ऐसे कबाड़ माफियाओं पर लगातार निगरानी रखी जाए, ताकि एसईसीएल कॉलरी क्षेत्र से चोरी और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। सूत्र