लोक देवता के मेले में टूटा झूला, 2 लोग गंभीर घायल

श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर के गांव फोजुवाला में लोक देवता बाबा रामदेव के मेले में झूला टूटने से दो लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोल घूमने वाले झूले की एक टोकरी का हुक टूट गया, जिससे उसमें बैठे पिता-पुत्र काफी ऊंचाई से नीचे गिर गए।

गंभीर रूप से घायल दोनों को तुरंत रायसिंहनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अनु बिश्नोई और एसएचओ कलावती चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।