दिल्ली सरायरोहिल्ला ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर हुई मौत

श्रीगंगानगर में एक दुखद खबर सामने आई है। 25 वर्षीय युवक रवि बिश्नोई की बीकानेर-दिल्ली सरायरोहिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12456) की चपेट में आने से मौत हो गई है। यह हादसा श्रीकरणपुर-गजसिंहपुर मार्ग पर भारत माला हाईवे कट के पास रेलवे ट्रैक पर हुआ।

रवि बिश्नोई गांव 45एफ स्थित 132KV GSS का निवासी था। घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिवार के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। शव को श्रीकरणपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि आज पंचनामे के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।