श्रीगंगानगर में स्पेशल ओलंपिक नेशनल गेम प्रतियोगिता का शुभारंभ

श्रीगंगानगर में स्पेशल ओलंपिक नेशनल गेम प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन हुआ। इस प्रतियोगिता में देशभर के 20 से अधिक राज्यों से आए बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की टीमें भाग ले रही हैं। यह नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप शिप खेल महाकुंभ 6 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के सभी मैच तपोवन मनोविकास विद्यालय में खेले जा रहे हैं।
तपोवन मनोविकास विद्यालय के अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से 20 से ज्यादा राज्यों की बालक व बालिका टीमें भाग ले रही हैं। काबिलियत के आधार पर प्रतियोगिता के समापन पर दिव्यांग बच्चों की एक नेशनल टीम का गठन किया जाएगा,जो वर्ष 2027 में अमेरिका में होने वाले विशेष ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। उद्घाटन समारोह में निशक्तजन सामाजिक न्याय और आधिकारिकता विभाग, भारत सरकार के आयुक्त एस. गोविंदराज, श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा और अबोहर विधायक संदीप जाखड़ कॉलोनाइजर मुकेश शाह, व तपोवन मनोविकास विद्यालय के सुमेरमल बोरड़ विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।प्रतियोगिता के समापन पर मल्लिका नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष विशेष ओलंपिक भारत शामिल होगी। कार्यक्रम का संचालन एस मिश्रा ने किया।