इज्जतनगर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा 31 अगस्त को भारत मंडपम, नई दिल्ली में राष्ट्रपति पुरस्कार वितरण रैली का आयोजन किया गया

इज्जतनगर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा 31 अगस्त को भारत मंडपम, नई दिल्ली में राष्ट्रपति पुरस्कार वितरण रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर माननीय श्रम एवं युवा मामले और खेल मंत्रालय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने स्काउट, गाइड, रोवर, एवं रेंजर पुरस्कार सभी विजेताओं को राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किया।पूर्वोत्तर रेलवे, भारत स्काउट्स और गाइड्स जिला संघ-इज्जतनगर की गाइडर शीतल को डॉ. मनसुख मंडाविया ने राष्ट्रपति रेंजर अवॉर्ड प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। जिसके उपरांत ट्रेन संख्या 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस से वापसी कर रही शीतल के स्वागत के लिए जिला संघ के जिला सचिव हरिशंकर सागर के साथ स्काउट गाइड के सभी सदस्यों ने समय से पूर्व बरेली जंक्शन पहुंचकर शीतल को सभी ने फूलों की माला पहनाकर बड़े ही हर्षोल्लास एवं बैंड-बाजों के साथ उनका भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा, मुख्य जिला आयुक्त सह अपर मंडल रेल प्रबंधक,मनोज कुमार, जिला आयुक्त स्काउट सह वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, सवारी एवं माल डिबा शुभम कुमार सिंह एवं जिला आयुक्त गाइड सह अपर मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मोनू किच्चर आदि सभी ने शीतल को शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ दी।