हरदोई में रोजगार सेवक की निर्मम हत्या, खेत पर सिंचाई के दौरान दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा, पहले भी कर चुके थे जानलेवा हमला

हरदोई। माधौगंज थाना क्षेत्र के जैदीपुर गांव में रविवार की शाम एक दलित युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है, जो रोजगार सेवक था और चार बहनों का इकलौता भाई था।
जानकारी के अनुसार, रोहित खेत में धान की फसल की सिंचाई कर रहा था। तभी गांव के कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लात-घूंसे और डंडों से बुरी तरह पिटाई की और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब तीन-चार महीने पहले मंदिर पर गाना बजाने को लेकर रोहित का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उस समय भी उस पर हमला किया गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर कोमा में चला गया था। इलाज के लिए उसे लखनऊ में 15 दिन तक भर्ती रहना पड़ा था। इस मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज हुआ था, लेकिन उचित कार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता बालकराम ने गांव के पांच युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पहले की घटना में सख्त कार्रवाई होती, तो आज रोहित की जान बच सकती थी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाएगी।