हरदोई में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, फांसी लगाकर जान देने की चर्चा, डॉक्टर ने मृत किया घोषित, एसपी मौके पर

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली में पुलिस हिरासत के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान अहमदनगर निवासी रवि पुत्र रामराज राजपूत के रूप में हुई है। पुलिस ने रवि को नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में हिरासत में लिया था। इस मामले में शिकायतकर्ता रामप्रसाद ने अपनी 16 वर्षीय पुत्री रीतू को ले जाने का आरोप लगाया था।
जानकारी के मुताबिक, हिरासत में रहते हुए रवि ने थाने के अंदर फांसी लगा ली। हालांकि इस घटना की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब 7:50 बजे पुलिस रवि को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां चिकित्साधिकारी डॉ. विक्रम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
थाने के अंदर मौत की खबर फैलते ही कोतवाली परिसर में सन्नाटा पसर गया। वहीं, इस घटना पर अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह और एसपी नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
थाने में हुई इस मौत ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन क्या कदम उठाता है।