भीतरगांव-दौलतपुर नरवल ग्राम पंचायत मे नल जल योजना मे मची है लूट, जब कि गांव के रास्ते पैदल चलने लायक भी नहीं...Kpba

भीतरगांव-नल-जल योजना में ठेकेदार की मनमानी से लोग परेशान......,.

:-दौलतपुर नरवल ग्राम पंचायत में लगभग सौ घरों में नहीं मिला है कनेक्?सन......
:-पूरे ग्राम पंचायत की आरसीसी सड़के तोड़ डाली परंतु नही ठूड़ पाते मेन पाईप.....

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के भीतरगांव विकाश खण्ड के दौलतपुर नरवल ग्राम पंचायत मे लगभग पिछले तीन वर्षों से अधिक से टंकी निर्माण के बाद पाईप डालने का काम सुरू किया गया परंतु में नल-जल योजना में अधिकारियों की लापर वाही के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दौलतपुर में करीब सौ घर ऐसे हैं जहां पर लोगों को कनेक्?शन नहीं मिला है। इससे इन लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
नल-जल योजना में अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है भीतरगांव प्रखंड के दौलतपुर पंचायत के अंतर्गत दौलतपुर नरवल के अलावा दो और मजरा ईंटारोरा व सिरम्मनपुर आते है अभी तक तीनों गांवों की सड़के तो पूरी तरह उबड़ खाबड़ हो चुकीं हैं परंतु किसी भी गांव मे कनेक्सन का काम पूरा नही हुआ है तीनों गांवों मे लगभग दो से ढाई सौ कनेक्सन अधूरे पड़े है गांव का उपभोक्ता अगर ठेकेदार से कनेक्सन के विषय मे कुछ पूंछना चाहे तो ठेकेदार भद्दी भद्दी भाषा का प्रयोग करते है एक जगह नल जाम करने हेतु दस एक का मसाला बनाया जा रहा था तो एक ग्रामीण द्वारा टोक देना उसे मंहगा पड़ गया और ठेके दार ने कितनी बातें युवक को सुना डाली ठेकेदार का स्पष्ट कहना था कि नीचे से ऊपर तक बंदर बांट इसी मे होता है तो कोई चार एक का मसाला नही लगा देगा साथ ही ठेकेदार अपना नाम भी नही बताता है दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा ग्राम प्रधान से कनेक्शन करवाने के लिए दिन रात गुहार लगाई जा रही हैं इन लोगों के समक्ष इस भीषण गर्मी में पेय जल का घोर संकट उत्पन्न हो गया है साथ ही बरसात के सीजन मे पूरे गांव की एक भी गली पैदल तक चलने लायक नहीं रख्खी है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने विकाश खण्ड अधिकारी को कई बार लिखित शिकायत कर कनेक्शन करवाने की मांग की थी लेकिन आज तक हम लोगों के घरों में नल जल योजना का एक बूंद पानी नहीं गिरा इसी लिए हम लोग पेयजल की समस्या से त्राहिमाम है यहां तक कि खरीद कर पानी पीने को मजबूर है नहाने एवं मवेशी के लिए एक किलो मीटर की दूरी तय कर पानी लाते हैं जिससे घर के सारे कार्य एवं मवेशी को पानी पिलाते हैं पीने की पानी खरीद कर पी रहे हैं लेकिन पदाधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहें है वही इस समस्या को लेकर भीतरगांव ब्लाक प्रमुख से बात करने की कोशिस की गयी तो उनके फोन पर रिंग जाती रहीं परंतु फोन रिशीव नही हुआ ग्रामीणों ने दो दिन के अंदर सामूहिक प्रार्थना पत्र ठेकेदार के विरुद्ध लिख कर विकाश खण्ड व तहसील नरवल मे पहुचाने की बात कही है।