नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के सभासदों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा शिकायत पत्र

आलापुर (अंबेडकर नगर) | नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के सभासद रोहित सिंह के नेतृत्व में सभासदों एवं उनके प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित सात बिंदुओं पर शिकायती पत्र भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी को सौंपा जिसमें वित्तीय अनियमितताओं के साथ आय व्यय के ब्यौरा के अलावा अन्य बिंदुओं को दर्शाया गया है। वार्ड नंबर 14 वसुंधा सिंह नगर के सभासद रोहित सिंह ने डीएम के नाम से लिखित शिकायती पत्र को भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी को सौंपा। मालूम हो सभासद ने नगर पंचायत 2025 - 26 के लिए बजट नगर पंचायत से गठित बोर्ड से पास न होने की बात को दर्शाते हुए कहा है कि बगैर बोर्ड की बैठक में बजट पास होने के बावजूद भी नगर पंचायत द्वारा राज्य वित्त से टेंडर कराया जा रहा है जो वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। इसके अलावा पूर्व में कई बार से आय व्यय का ब्यौरा अलग- अलग मांगा जा रहा है लेकिन इसे अभी तक अलग-अलग न देकर सामूहिक रूप से कार्यालय में चश्पा कर दी गई है। इसके साथ ही एक संस्था द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति के अलावा डीजल की खरीदारी में भी अनियमितता के बारे में शिकायत की है। सभासदों एवं उनके प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि अधिशासी अधिकारी द्वारा सभासदों के बातों को अनसुनी किया जा रहा है और उनके क्षेत्र में विकास कार्य के गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने आरोपो को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि जनता विकास कार्य चाहती है और उस विकास कार्य में सभासदों को सहयोग करना चाहिए जिससे नगर पंचायत में विकास कार्य बाधित न हो यदि किसी को किसी बात को लेकर मलाल है तो सभी को आपस में बैठकर उसे खत्म कर लेना चाहिए। आय ब्यय का ब्यौरा नगर पंचायत के कार्यालय में बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है।