जातिगत विद्वेष फैलाने संबंधी भड़काऊ पोस्ट पर एक गिरफ्तार

रायबरेली।रविवार को आशीष तिवारी पुत्र बृजेश तिवारी निवासी मटका थाना सलोन द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की गयी थी।जिसमें विशेष सामाजिक समुदाय पर अभद्र टिप्पणी कर जातीय संघर्ष फैलाने का कार्य किया गया था।जिस संबंध में थाना सलोन पर बीएनएस बनाम आशीष तिवारी उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे।इसी क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत रविवार 31अगस्त को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा बीएनएस के नामजद अभियुक्त आशीष तिवारी पुत्र बृजेश तिवारी निवासी मटका थाना सलोन को गिरफ्तार कर कारागार भेज दिया गया है।साथ ही अवगत कराना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो व पोस्ट डालकर समाज में जातीय संघर्ष व अराजकता फैलाने के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर बीएनएस व आई0टी0 एक्ट बनाम विनोद कुमार मौर्या पुत्र अज्ञात एवं अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया है।जिसकी विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।अभियुक्तों के चिन्हीकरण एवं गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।शीघ्र ही गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर जातिगत विद्वेष फैलाने संबंधी भड़काऊ पोस्ट एवं टिप्पणी न करें।यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी सामाजिक समुदाय या जाति विशेष को लेकर भड़काऊ पोस्ट एवं टिप्पणी की जाती है।तो सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी से कड़ी धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।