जामपारा में ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि पर लगाये आरोप,मूल भूत सुविधा हेतु नहीं कराया जा रहा कार्य

बैकुंठपुर। जनपद पंचायत अंतर्गत जामपारा जो कि जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी में है जहां पानी की समस्या को ले कर पुख्ता के साथ खबर प्रकाशन किया गया था जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा खबर दिखाए जाने बाद से पी एच ई विभाग के अधिकारी द्वारा जामपारा पंचायत में हैंडपंप टेक्नीशियन को भेज कर सुधार कार्य करने के निर्देश दिए गए थे टेक्नीशियन द्वारा जामपारा पंचायत में पहुंच हैंडपंप की स्थिति को देखा गया है जिसके बाद हैंडपंप की मरमत कार्य हेतु जल्द कार्य शुरू करने की बात कही गई है हैंडपंप मरमत होने से निश्चित ही ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल की आपूर्ति संभवतः ही होगी।

बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे ने ग्रामीणों का थामा हाथ,घर घर पहुंचाया पानी।

बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद अंतर्गत जामपारा पंचायत की दूरी जिला मुख्यालय से अधिक नहीं है नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे द्वारा ग्रामीणों की समस्या की जानकारी मिलने पर पानी टैंकर को तत्काल भेजा गया पानी की टैंकर पहुंचने से ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल की आपूर्ति होने से ग्रामीणों के चेहरे में चमक देखने को मिली, ग्रामीणों द्वारा कई महीनों से पानी के लिए लंबा सफर तय करना होता है घर तक पानी पहुंचने से पानी की समस्या से राहत मिली।

जनप्रतिनिधि के रवैये से ग्रामीण परेशान ग्रामीणों ने लगाया आरोप।

जामपारा पंचायत में पंच वर्षीय चुनाव हुए कई महीने बीत हो चुके है जिसके बाद से अब तक पंचायत में विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं कराया गया है यदि कार्य कराए गए भी है तो वह केवल कागजों में ही किया गया है सूत्र की माने तो क्योंकि ग्रामीणों ने कहा हैं कि जनप्रतिनिधि कभी सामने ही नहीं आते है ग्रामीणों की समस्या सुनने को तैयार नहीं है पूर्व में बागडोर वर्तमान जनप्रतिनिधि के हाथों में ही था अगर काम किया होता तो आज वह दिखाई देता लेकिन काम हुआ ही नहीं है पंचायत में कई जगह बोर नल, नाली, सड़क बदहाल की स्थिति में है जिसकी सुध जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि चुनाव में बड़े बड़े वायदे किए गए थे जो आज दिखाई जमीनी स्तर में नहीं दे रहा है।

पंचायत में कई स्थानों में स्ट्रीट लाइट खराप जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मौन।

जामपारा पंचायत में मूल भूत सुविधा के लिए ग्रामीण तरस रहे है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमारे पंचायत में हजारों की संख्या में जनसंख्या निवास कर रही है लेकिन यह रात के समय घर निकालन दूरभर हो जाता है बारिश के दिनों में लगतार जहरीले जीव जंतु निकलते रहते है जिसका भय बना होता है कई जगह स्ट्रीट लाइट तो लगी है लेकिन वह जलती नहीं है कई सालों से बंद पड़ी हुई है आज तक लाइट को ठीक नहीं कराया गया हैजिससे जल्द ठीक कराया जाना चाहिए, हमारे यह छोटे छोटे बच्चे व बूढ़े मां बाप है जो रात के समय बाहर जाते है तो जहरीले जीव जंतु काट न ले भय बना होता है