पटना थाना के थाना प्रभारी तबादले के बाद भी नहीं छोड़ रहे प्रभार आदेशो की कर रहे अवेहलना।

बैकुंठपुर। कोरिया जिला विभाजन के बाद अब केवल चार थाने जिले में है जिसमें बैकुंठपुर, सोनहत, पटना,चरचा है पटना थाना क्षेत्र जो अपने आस्तिक में आ कर नगर पंचायत का रूप ले चुका है बात की जाए तो जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से कई विभागों में स्थानांतरण की कार्यवाही की गई है सूत्रों की माने तो कई विभाग में ऐसे भी अधिकारी कर्मचारी है जिनका स्थानांतरण आदेश होने के बाद भी जिले से बाहर जाने को तैयार नहीं है एक ही स्थान में रह कर लाभ अर्जित करने की मंशा तो नहीं बनी हुई है पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा आदेश जारी कर निरीक्षक, उप निरक्षक का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है स्थानांतरण आदेश किए आज लगभग एक माह बीतने को है जिसके बाद भी पटना थाना के थाना प्रभारी द्वारा अब तक पटना थाने मे ही रह कर सेवा दे रहे है आखिर क्या कारण है कि वह प्रभार नहीं छोड़ने को तैयार नहीं है क्या उच्च अधिकारी, राजनेताओं का संरक्षण तो नहीं प्राप्त है जिसके कारण कोरिया कप्तान भी स्थानांतरण होने के बाद भी भार मुक्त नहीं करा पा रहे है अब देखना होगा आखिर खबर प्रकाशन करने के बाद जिला पुलिस प्रशासन किस प्रकार की कार्यवाही करती है ।