अग्नि सचेतक योजना के तहत युवाओं को मिल रहा प्रशिक्षणः मुरादाबाद के फायर ब्रिगेड की 7 दिवसीय ट्रेनिंग दूसरी बार शुरू

अग्नि सचेतक योजना के तहत युवाओं को मिल रहा प्रशिक्षणः मुरादाबाद के फायर ब्रिगेड की 7 दिवसीय ट्रेनिंग दूसरी बार शुरू

मुरादाबाद फायर ब्रिगेड कार्यालय में अग्नि सचेतक योजना के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण का दूसरा बार फिर कार्यक्रम शुरू किया गया। इसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी आर के पाण्डेय के नेतृत्व में मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने अग्निशमन कार्यालय में 50-55 युवाओं को अग्निशमन संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

फायर ब्रिगेड के अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा यह प्रशिक्षण दूसरी बार फिर से शुरू हुआ है। 7 दिवसीय इस प्रशिक्षण में युवाओं को कई महत्वपूर्ण कौशल सिखाए जा रहे हैं। इनमें आग पर नियंत्रण पाने के तरीके, भीषण आग और धुएं की स्थिति में बचाव कार्य, और गैस सिलेंडर के साथ सुरक्षित कार्य करने की विधियां शामिल हैं।

प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन युवाओं को मॉल, फैक्ट्री और कंपनियों में नियुक्त किया जाएगा। अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने फायर ब्रिगेड अधिकारी द्वारा सभी प्रशिक्षु युवाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।