* स्थिर रहा आज भी ' गंगा ' का जलस्तर *

उत्तराखंड , हरिद्वार, सप्त सरोवर , दूधिया बंध स्थित केन्द्रीय जल बोर्ड के अनुसार दिनांक 29/8/2025 की शुभ 06.00 बजे गंगा का जल स्तर 292.20 से मीटर पर स्थित है । पहाड़ों में हो रही बारिश से यह स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग की माने तो बरसात सितंबर के 10 तारीख तक चलने की उम्मीद है , जिससे जल स्तर और बढ़ने की संभावना है ।