हरदोई में खाद की किल्लत पर कांग्रेसियों का हल्लाबोल, किसानों के साथ निकाला पैदल मार्च, मंजू मित्रा बोली- अन्नदाता की अनदेखी नहीं की जाएगी बर्दाश्त

हरदोई। जनपद हरदोई में खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रदेश महासचिव मंजू मित्रा के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टड़ियावां ब्लॉक तक पैदल मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं का गुस्सा देखते हुए थानाध्यक्ष शिवनारायण सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
प्रदर्शन के दौरान मंजू मित्रा ने कहा कि किसान खाद के लिए रात-दिन लाइन में लगकर बेहोश हो रहे हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है और यदि समय रहते खाद की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हुई तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। प्रदर्शनकारियों ने ?वोट चोर गद्दी छोड़ो? जैसे नारे लगाए और किसानों की समस्याओं को लेकर हल्लाबोल किया।
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टड़ियावां ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। इसमें किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई। मंजू मित्रा ने कहा कि अन्नदाता की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल की सतर्कता से स्थिति नियंत्रण में रही। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसानों को तत्काल राहत नहीं मिली तो आने वाले समय में और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।